तीन दिन पहले ही स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने वाले गुजरात कैडर के 1988 बैच के आईएएस अफसर रहे अरविंद कुमार शर्मा यानी ‘एके’ कल यूपी भाजपा में शामिल हो गए। इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह और उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा मौजूद रहे। शर्मा को प्रधानमंत्री मोदी का विश्वासपात्र माना जाता है। अभी उनका 2 साल का कार्यकाल बाकी था।
चर्चा है कि गुजरात के इस आईएएस यूपी में लेकर मोदी योगी सरकार में महत्वपूर्ण पद दिलवा सकते है। कहा जा कि गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस एके को यूपी भाजपा में लाकर इनाम देंगे। यूपी में आगमी दिनों में विधान परिषद की 12 सीटो पर चुनाव हो रहे है। जिसमें वह भाजपा के उम्मीदवार हो सकते हैं। यूपी सरकार के आगामी मंत्रिमंडल विस्तार में एके को बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है।

‘एके’ के नाम से पहचाने जाने वाले शर्मा के बारे में मशहूर है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विश्वस्त नौकरशाहों में से एक रहे हैं। वह पिछले 18 साल से मोदी के भरोसेमंद रहे हैं। जून 2014 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति (डेपुटेशन) पर आने वाले शर्मा प्रधानमंत्री कार्यालय में ज्वॉइंट सेक्रेटरी बनाए गए थे। 2017 में उन्हें एडिशनल सेक्रेटरी बनाया गया। टाटा नैनो को गुजरात लाने, राज्य में निवेश और वाइब्रेंट गुजरात समिट के आयोजनों में एके की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।