[gtranslate]
Country

यूएन में बोले मोदी,भारत ने दुनिया को युद्ध नही बुद्ध दिए

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा का 74वां सत्र को संबोधित किया । अपने 20 मिनट के संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विश्व शांति में भारत के योगदान से लेकर ग्लोबल वार्मिंग के मुद्दो पर भारत का पक्ष रखा ।

प्रधानमंत्री मोदी से इस भाषण पर दुनिया भर की निगाहें थी । हालांकि मोदी ने अपने भाषण में जम्मू कश्मीर का कोई जिक्र नहीं किया ।  बता दें, कि 5 अगस्त को केंद्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को कमजोर करने का प्रस्ताव सदन ने पास किया था ।जिसके बाद बौखलाया पाकिस्तान लगातार भारत पर जम्मू कश्मीर में सरकार पर मानव अधिकार के उल्लघन का आरोप लगा रहा था । ऐसे में सब ये जानना चाहते थे कि मोदी यूएन के मंच से पाकिस्तान को क्या संदेश देते है ।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह साल काफी महत्वपूर्ण हैं । इस साल पूरी दुनिया महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती मना रही है । सत्य और अहिंसा का उनका संदेश हमारे लिए आज भी दुनिया की शांति, प्रगति और विकास के लिए बहुत प्रासंगिक है ।

पीएम मोदी ने इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ अभियान  पर भी बात की । उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र की इमारत की दीवार पर आज मैंने पढ़ा- ‘नो मोर सिंगल यूज प्लास्टिक । ‘मुझे सभा को ये बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, उस वक्त हम पूरे भारत को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के लिए एक बड़ा अभियान चला रहे हैं ।

पीएम मोदी ने इस दौरान जल संरक्षण पर भी भारत का पक्ष रखा ।  उन्होंने कहा कि अगले 5 वर्षों में हम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने वाले हैं ।  साल 2022 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा, तब तक हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने वाले हैं ।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया है । इसलिए आतंकवाद के खिलाफ भारत में आक्रोश दिखता है । उन्होंने कहा कि आतंक के नाम पर बंटी हुई दुनिया, उन सिद्धांतो को ठेस पहुंचाती हैं, जिनके आधार पर यूएम का जन्म हुआ है । और इसीलिए मानवता की खातिर, आंतक के खिलाफ पूरे विश्व का एकमत होना, एकजुट होना अनिवार्य है ।

You may also like

MERA DDDD DDD DD