[gtranslate]
Country

खाद्य एवं कृषि संगठन  की 75वीं वर्षगांठ पर मोदी ने जारी किया स्मृति सिक्का 

खाद्य एवं कृषि संगठन  की आज 75वीं वर्षगांठ है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  75 रुपए  का स्मृति सिक्का जारी किया है । साथ ही पीएम मोदी हाल ही में विकसित की गई आठ  फसलों की 17 जैव संवर्धित किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। दो दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी जानकारी साझा की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया था कि 16 अक्टूबर यानी आज  एफएओ (FAO) की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर 75 रुपए  का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा और हाल ही में विकसित आठ  फसलों की 17 बायोफोर्टिफाइड किस्मों को भी राष्ट्र को समर्पित किया जाएगा।

इस मौके पर  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस साल का नोबेल शांति पुरस्कार विश्व खाद्य कार्यक्रम से सम्मानित किया जाना एक बड़ी उपलब्धि है। देश खुश है कि हमारा योगदान और इसके साथ जुड़ाव ऐतिहासिक रहा है।

पीएमओ कार्यालय की तरफ से दो  दिन पहले एक बयान जारी कर बताया गया था कि यह कार्यक्रम सरकार द्वारा कृषि और पोषण क्षेत्र को दी गई सर्वोच्च प्राथमिकता को समर्पित है। इसके साथ ही भूख,अल्पपोषण और कुपोषण को पूरी तरह से खत्म करने के सरकार के संकल्प को मजबूत करने में योगदान देता है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD