[gtranslate]
Country

मोदी ने फिर बोला पाक पर हमला

मोदी ने फिर बोला पाक पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिना किसी का नाम लिए एक बार फिर पाकिस्तान पर हमला बोला है। कल यानी 18 मार्च को शेख मुजीबुर रहमान के 100वीं जयंती समारोह को वीडियो से संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा, “आतंक और हिंसा को राजनीति और कूटनीति को हथियार बना लेने से कोई समाज और देश कैसे बर्बाद हो जाता है। दुनिया देख रही है कि आतंक और हिंसा के समर्थक कहां बैठे हैं और वे किस हालत में हैं, जबकि बांग्लादेश नई ऊंचाइयां छू रहा है।”

मोदी ने आगे कहा, “बंग-बंधु शेख मुजीबुर-रहमान पिछली सदी के महान व्यक्तित्वों में से एक थे। उनका पूरा जीवन, हम सभी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। आज मुझे बहुत खुशी होती है, जब देखता हूं कि बांग्लादेश के लोग, किस तरह अपने प्यारे देश को शेख मुजीबुर-रहमान के सपनों का ‘सोनार-बांग्ला’ बनाने में जुटे हैं।”

मोदी ने और कहा, “याद कीजिए एक दमनकारी और अत्याचारी शासन ने, लोकतांत्रिक मूल्यों को नकारने वाली व्यवस्था ने, किस तरह बांग्ला भूमि के साथ अन्याय किया, उसके लोगों को तबाह किया, सारी दुनिया भली-भांति उन बातों को जानती है। उस दौर में जो तबाही मचाई गई थी, जो नरसंहार हुआ, उससे बांग्लादेश को बाहर निकालने के लिए, एक सकारात्मक और प्रोग्रेसिव सोसाइटी के निर्माण के लिए बंग-बंधु ने अपना पल-पल समर्पित कर दिया था।”

भारत और बांग्लादेश बीते 5-6 वर्षों में आपसी रिश्तों का भी स्वर्ण अध्याय गढ़ा है। ये दोनों देशों में बढ़ता हुआ विश्वास है, जिसके कारण हम दशकों से चले आ रहे जमीनी और समुद्री सीमा से जुड़े मुद्दों को शांति से सुलझाने में सफल रहे हैं।

अगले साल बांग्लादेश की मुक्ति की 50 वीं वर्षगांठ और 2022 में भारत की स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री को भरोसा था कि ये दोनों मील के पत्थर न केवल भारत और बांग्लादेश के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, बल्कि  दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को भी मजबूत करेंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD