Technology

Mi Super Sale का आज है आखिरी दिन, 4,000 रुपये तक का मिल रहा है छूट

Mi Super Sale का आज है आखिरी दिन, 4,000 रुपये तक का मिल रहा है छूट

Xiaomi इस महीने की शुरुआत में Mi Super Sale का आगाज़ किया था और आज उसका आखरी दिन है। यह शाओमी की वेबसाइट mi.com पर चल रहा था। इस सेल में Xiaomi Smart Phones को भरी छूट के साथ उपलब्ध हैं। वहीं कई हैंडसेट ऑफर्स के साथ लिस्ट किए गए हैं। शाओमी Mi सुपर सेल में कौन-कौन से रेडमी स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहे हैं। इस सेल के दौरान शाओमी अपने कुछ चुनिंदा फोन पर डिस्काउंट है। सेल में Redmi Note 7 Pro, Redmi K20 Series, Poco F1 सेमत कुछ नए फोन पर भी डील्स और डिस्काउंट में शामिल है।

इसके अलावा ग्राहकों को मी सुपर सेल में बिना ब्याज वाली किस्तों का विकल्प भी मिलता है। पुराने फोन को एक्सचेंज करने वाले ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त छूट भी दी जाती है। सेल के दौरान मिलने वाली डील्स इस प्रकार है। Xiaomi Redmi K20 Pro इस रेडमी फोन पर 4,000 रुपये तक की छूट है। 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट 24,999 रुपये है। इसका एमआरपी 28,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम और 256 जीबी वेरिएंट 27,999 रुपये  में भी उपलब्ध है। इसका एमआरपी 31,999 रुपये है।

Redmi K20 Pro Offers: Mi एक्सचेंज के जरिए 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट, ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई और आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी है।

Redmi K20: रेडमी के20 पर 3,000 रुपये तक की छूट है। 6 जीबी रैम और 64 जीबी वेरिएंट 19,999 रुपये में है। इसका एमआरपी 22,999 रुपये है।  वहीं, 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 22,999 रुपये में उपलब्ध है। इसका एमआरपी 24,999 रुपये है।

Redmi Note 8 Pro: इस स्मार्टफोन पर छूट नहीं है। लेकिन कुछ ऑफर्स जरूर उपलब्ध हैं। 6 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 14,999 रुपये में तो वहीं 6 जीबी रैम/ 128 जीबी वेरिएंट 15,999 रुपये, 8 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट 17,999 रुपये में उपलब्ध है।

Redmi Note 8 Pro Offers: 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट खरीदते समय पुराना फोन Mi एक्सचेंज करते हैं तो 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलता है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है।

Redmi Note 8: इसका 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये, वहीं 6 जीबी रैम/128 जीबी वेरिएंट 12,999 रुपये में बेचा जा रहा है।

Redmi Note 8 Offers: इस फोन के साथ रेडमी नोट 8 प्रो के समान ही ऑफर्स उपलब्ध हैं। जैसे कि 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदते समय पुराना फोन मी एक्सचेंज के जरिए 1,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलता है। आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट और बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा है।

Redmi 7A: शाओमी ब्रांड के रेडमी 7ए स्मार्टफोन पर 1,500 रुपये की छूट है। इसका 2 जीबी रैम/16 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,999 रुपये में बेचा जा रहा है। वहीं, इसके 2 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 5,499 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Redmi 7A Offers: शाओमी रेडमी 7ए में ICICI Bank क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 5 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट और Reliance Jio की तरफ से 2,200 रुपये का कैशबैक और 125GB अतिरिक्त डेटा मिलेगा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD