[gtranslate]
Country

एमएमएस मामले में अब तक क्या हुआ

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एमएमएस कांड को लेकर पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है। यूनिवर्सिटी में एक छात्रा द्वारा गर्ल्‍स हास्‍टल के छात्राओं के आपत्तिजनक वीडियो बनाने को लेकर छात्रों का गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। यूनिवर्सिटी में शनिवार के बाद रविवार रात को भी विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शन किया गया। इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें वीडियो बनाने वाली आरोपी छात्रा भी शामिल हैं। इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस के डीजी ‘जीएस भुल्लर’ ने खुद छात्रों से बात की है और मामले को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं।

 

शनिवार रात को यूनिवर्सिटी में एमएमएस कांड के बारे में पता चला। सूचनी मिली कि छात्राओं का आपत्तिजनक वीडियो बनाया गया है, जिसके बाद कुछ छात्राओं ने खुदकुशी का प्रयास किया है। हालांकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन और पुलिस किसी छात्राओं द्वारा खुदकुशी करने की बात को निराधार बताया जा रहा है। लेकिन एक बेहोश युवती को एंबुलेंस में लेकर जाने की वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुई।

शनिवार, 17 सितंबर 2022 देर रात को छात्राओं ने यूनिवर्सिटी कैंपस में प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी और इस मामले में वीडियो बनाने वाली लड़की सहित दो अन्य लोगों को गिरफ्तारी किया गया है। पुलिस ने आरोपी छात्रा के साथ-साथ उसके बॉयफ्रेंड को भी गिरफ्तार कर लिया है। हालाँकि जांच में पता चला कि उस लड़की ने सिर्फ अपनी वीडियो ही अपने बॉयफ्रेंड को सेंड की थी। जिसके बाद इस मामले में वार्डन को गिरफतार कर लिया गया है।

रविवार, 18 सतम्बर 2022 को शाम चार बजे के आस-पास एक बार फिर से यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्राओं की बड़ी भीड़ यूनिवर्सिटी और पंजाब सरकार केखिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़कों पर उतर आये हैं। विद्यार्थी काले कपड़े पहन हाथों में मोबाइल की लाइट जलाकर अपना विरोध का रहे हैं। इसे देखते हुए, पुलिस अधिकारी उन्हें मनाने मौके पर पहुंच कर छात्राओं को शांत करने की कोशिश में लगी है।

भगवंत सिंह मान ने पुलिस अधिकारियों को इस मामले की गहराई से जांच के आदेश दिए हैं जिसके बाद पुलिस का कहना है कि ‘जांच सही दिशा में चल रही है। आरोपी छात्रा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने इन वीडियो को वायरल करने के आरोप में युवक को भी गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक के पास से 4 मोबाइल फोन जब्त हुए हैं। आरोपी युवक के साथ एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल गिरफ्तार युवकों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।

तीन लोगों को गिरफ्तार

अब तक मामले से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार की है। मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनकर दुख हुआ। हमारी बेटियां हमारा सम्मान हैं। मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रशासन के संपर्क में हूं।’ उन्होंने लोगों से अफवाहों से बचने की अपील की है।

इस मामले पर पंजाब पुलिस की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुरप्रीत देव ने कहा कि ऐसा लगता है कि आरोपी छात्रा ने अपना वीडियो युवक के साथ शेयर किया और किसी अन्य छात्रा का कोई आपत्तिजनक वीडियो नहीं मिला है। साथ ही यूनिवर्सिटी ने भी इन खबरों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया है। इस मामले में दावा गया था कि यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हास्टल में कई छात्राओं के वीडियो बनाए गए हैं और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।

मोहाली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विवेक शील सोनी ने इस मामले को अफवाह बताते हुए कहा कि कई छात्राओं का वीडियो बना कर लीक किए जाने की अफवाह के बाद प्रदर्शन हुआ किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी छात्रा का मोबाइल फोन फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि छात्रा द्वारा आत्महत्या की बात भी अभी सामने नहीं आई है।

यूनिवर्सिटी एमएमएस कांड को लेकर राजनीतिक दलों के साथ-साथ महिला अधिकार निकायों ने आवाज उठाई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मामले में शामिल लोगों को सख्त सजा मिलेगी। उन्होंने कहा कि पीड़ित बेटियां हिम्मत रखें। हम सब आपके साथ हैं।

You may also like

MERA DDDD DDD DD