[gtranslate]
Country

अपने कोटे का 1 लाख मास्क-सेनिटाइजर पर खर्च कर सकते हैं राजस्थान के विधायक

अपने कोटे का 1 लाख मास्क-सेनिटाइजर पर खर्च कर सकते हैं राजस्थान के विधायक

पूरा देश कोरोना वायरस को मात देने में जुटा है। राजस्थान सरकार ने भी इसको लेकर एक अच्छी पहल की है। राजस्थान के विधायकों को अनुमति दी गई है कि वे अपने कोटे से एक लाख रुपये तक के मास्क और सेनिटाइजर जनता को बांट सकते हैं। कहा गया है कि विधायक अपने क्षेत्रीय कोष का उपयोग जरुरतमंदों में इन आवश्यक सामान के वितरण में कर सकते हैं।

इसकी जानकारी प्रदेश के डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने ट्वीट करके दी। पायलट ने अपने ट्वीट में लिखा, “कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए प्रदेश के विधायक क्षेत्रीय विकास कोष से मास्क व सेनिटाइजर निशुल्क वितरित करने की अनुमति दी गई है। प्रदेश के सभी विधायकगण इसके लिए 1 लाख रुपए की अनुशंषा कर सकते हैं।”

उन्होंने अपने एक दूसरे ट्वीट में लिखा, “जिला कलेक्टरों के माध्यम से मास्क एवं सेनिटाइजर को क्रय किया जा सकेगा, तत्पश्चात संबंधित विधानसभा क्षेत्र में निशुल्क वितरण के लिए सभी माननीय विधायकगणों को उपलब्ध करवाए जाएंगे।”

डिप्टी सीएम के इस एलान के बाद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, ऊर्जा मंत्री डॉ बीडी कल्ला और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया की ओर से विधायक कोष से मास्क और सेनेटाइजर खरीदने के लिए 1-1 लाख रुपये की राशि स्वीकृति की अनुशंसा जारी भी कर दी गई है। राजस्थान में कोरोना वायरस के 3 और नए पॉजिटिव मामले पाएं गए हैं।

ये मामले भीलवाड़ा, जोधपुर और झुंझुनूं से सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28 हो गई है। राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 3 को ठीक किया जा चुका है। अब चौथा मरीज भी ठीक होने की दिशा में है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को प्रदेश में भीलवाड़ा, जोधपुर और झुंझुनूं में 1-1 पाजिटिव मरीज सामने आया है। प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित भीलवाड़ा में अब तक 69 सेम्पल टेस्ट हुए हैं। इनमें से 13 सेम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं झुंझुनू में 50 सेम्पल की जांच की जा चुकी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD