[gtranslate]
Country

भाजपा विधायक ने पुलिसकर्मी को मारे जूते, पिलाया पेशाब

विधानसभा में जब विधायक शपथ ग्रहण करते हैं तो वह कहते हैं कि सत्य और अहिंसा के साथ वह अपने कार्य निर्वहन करेंगे। लेकिन सौगंध खाने और मतदाताओं की नजरों में माननीय बन जाने के बावजूद भी विधायक किस तरह उसकी धज्जियां उड़ाते हैं इसका ताजा उदाहरण पीलीभीत में देखने को मिला। जहां भाजपा के एक विधायक ने खाकी वर्दी के जवान को न केवल थाने में घुसकर पीटा बल्कि उसको जबरन पेशाब पीने पर मजबूर किया। यह उस योगी सरकार के विधायक का कारनामा है जो सबको साथ लेकर चलने का दावा करते हैं। चारों तरफ विधायक के इस बदसलूकी की निंदा हो रही है।

बहरहाल, यूपी में सत्तारूढ़ भाजपा के एक विधायक और उसके समर्थकों के ख़िलाफ़ यूपी पुलिस के एक सिपाही को पुलिस थाने में जूतों से पीटने, पेशाब पीने के लिए मजबूर करने और उसकी सोने की चैन समेत पर्स लूटने के आरोप में मुक़दमा दर्ज किया गया है। पुलिस थाने में सिपाही को पीटने वाले इस विधायक का नाम किशन लाल राजपूत है।  जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की बरखेड़ा विधानसभा सीट से विधायक हैं। विधायक के अलावा उनके 16 ज्ञात और 35 अज्ञात समर्थकों के ख़िलाफ़ भी मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित सिपाही का नाम मोहित गुर्जर है।

बताया जा रहा है कि यूपी पुलिस के जवान मोहित गुर्जर ने 50 हज़ार रुपये में एक बाइक ख़रीदी थी । लेकिन बाइक को बेचने वाले राहुल के पास बाइक के वैध कागजात नहीं थे, जिसके कारण यह बाइक सिपाही के नाम पर ट्रांसफर नहीं हो पा रही थी। सिपाही मोहित गुर्जर ने राहुल से पैसे वापस करने के लिए कहा था और इसे लेकर उससे उसका विवाद चल रहा था।

मोहित गुर्जर बताया, “12 सितंबर को जब मैंने अपने पैसे वापस मांगे तो राहुल ने मुझे पीलीभीत मंडी समिति के गेट पर बुलाया। वहां पर भाजपा विधायक राजपूत के भतीजे रिषभ और कुछ और लोग राहुल के साथ पहले से ही खड़े थे। जब मैं वहां पहुंचा तो उन्होंने मुझे गालियां देते हुए पीटना शुरु कर दिया। उन्होंने मुझ पर फ़ायर भी किया। लेकिन मैं बाल-बाल बच गया। उन्होंने मेरी सोने की चैन और पर्स लूट ली। पिटाई के कारण मुझे गंभीर चोटें आई हैं।”

कांस्टेबल मोहित गुर्जर का आरोप है कि इस दौरान पुलिस थाने में मौजूद पुलिस अफ़सर खामोश बैठे रहे। सिपाही ने कहा कि उसने इस मामले में सुनगढ़ी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मोहित के मुताबिक़, इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाया और कोर्ट के आदेश के बाद ही पुलिस ने भाजपा विधायक और उसके समर्थकों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD