[gtranslate]
Country

नाबालिग प्रेमी ने लड़की की न्यूड फोटो मंगवाए और सोशल मीडिया पर कर दिए अपलोड

अक्सर माता पिता अपने बच्चों को मोबाइल फोन दिलाने के मामले में चिंतित रहते है। क्योंकि उन्हें डर रहता है कि कही उनके बच्चें कोई गलत कदम न उठा लें। वैसे तो लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन क्लासेज में अभिवावकों ने अपने बच्चों को मोबाइल फोन दिला दिए हैं, ताकि बच्चों की पढ़ाई में कोई समस्या न आए। कुछ बच्चें सीख रहे हैं और कुछ टाइम पास कर रहे है। सोशल मीडिया के बारें में ज्यादातर बच्चों को कम ज्ञान होता हैं। उन्हें सिर्फ फेसबुक, इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड़ करना आता है। पंरतु इन सभी के क्या दुष्प्रणाम हो सकते है, इसके बारें में ज्ञान अधूरा होता है। ऐसा ही कुछ मध्यप्रदेश के भोपाल में एक लड़की के साथ हुआ। कुछ साल पहले उसने अपने साथ पढ़ने वाले लड़के से दोस्ती की। सोशल मीडिया के जरिये बातें और रातें लंबी होने लगी। लड़की की आयु मात्र 14 वर्ष की थी। पहले पहल बातें हंसी मजाक तक चलती रही। लेकिन उसके बाद जो हुआ उसने उस 14 साल की लड़की की जिंदगी को मुश्किल में डाल दिया।

लड़के ने अपने बर्थडे पर लड़की से गिफ्ट के तौर पर उसकी फोटो मांगी। लड़की ने इमोशनली होकर फोटो भेज दिए। हालांकि लड़का काफी शातिर था, उसने लड़की के फोटो भी मंगवा लिए और बाद में मरहम पट्टी के तौर पर कहता रहा कि मुझे तुम्हारी फोटो नहीं मंगवानी चाहिए थी। कुछ महीने गुजरें उसके बाद लड़के ने लड़की का परिचय अपने बड़े भाई से करवाया। लड़के का बड़ा भाई कॉलेजपास आउट था। उसके बाद लड़का लड़की को फोर्स करने लगा कि न्यूड फोटो भेजो वरना तुम्हारी फोटो वायरल कर दूंगा। लड़की ने घबराकर अपनी न्यूड फोटो भेज दी। फिर क्या था लड़के ने न्यूड फोटो अपने बड़े भाई और कुछ दोस्तों को दिखाकर लड़की को ब्लैकमेल करने लगा।

लड़का लड़की को सोशल मीडिया पर स्टोक करके उसे तंग करने लगा। उसके बाद लड़का सारी हदें पार करता हुआ बोला कि मुझे बाथरुम से वीडियो कॉल करो। इस घटना के बाद लड़की इतनी घबरा गई कि वह मानसिक रुप से बीमार रहने लगी। लड़के के बड़े भाई ने लड़की के नाम से फर्जी आईडी बनाकर उसके न्यूड फोटो अपलोड कर दिए, और साथ ही लड़की को फोन करके कहने लगा कि जैसा हम कहते हैं वैसा करते जाओ वरना मेरे बड़े भाई मोबाइल से क्या कर सकते है तुम जानती हो। इसके बाद लड़की उसके बड़े भाई से मिलने के लिए तैयार हो गई, जब मिली तो उसे धमकी देकर कहा कि तुम अब हमारे जाल में फंस गई हो, इसलिए जैसा हम चाहते है वैसा करती जाओ। उसके बाद लड़की और ज्यादा परेशान रहने लगी। बेटी को इस तरह निराश हताश देखकर लड़की की मां ने पूछा तो लड़की ने सारी कहानी अपने परिजनों को बताई।

इसके बाद परिवार वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर दोनो भाईयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल नाबालिग लड़का पुलिस हिरासत में और उसका बड़ा भाई अभी तक फरार है। माता-पिता  अपने छोटे बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह देते है। पंरतु बच्चें उस समय उनकी एक नहीं सुनते। हर माता पिता को अपने बच्चें का मोबाइल चैक करते रहना चाहिए, और उनसे इस बाबत बात करते रहने चाहिए। ताकि वह इस तरह की धटना का शिकार न हो।

You may also like

MERA DDDD DDD DD