भारत ऐसा देश है जहाँ महिलाओं को देवी का दर्जा प्राप्त है लेकिन आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के बाद आज भी देश में महिलाएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक दबंग ने एक नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाना चाहा और जब सफल नहीं हुआ तो उसे आग के हवाले कर दिया। इस घटना में नाबालिग 90 फीसदी जल चुकी है। फिलहाल पीड़िता का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। लड़की ने होश आने पर अपनी आपबीती पुलिस को बताई। इस पूरे मामले पर एसपी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और उचित कार्रवाई भी होगी।
दरअसल थाना पीलीभीत के माधोटांडा क्षेत्र के कुंवरपुर गांव की रहने वाली नाबालिग के पिता 7 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे घास काटने गए थे जबकि मां अपने मायके गई हुई थी। उस दौरान नाबालिग घर में अकेले थी। लड़की का आरोप है इसी अवसर का लाभ उठाकर गांव का राजवीर अपने साथी ताराचंद के साथ घर में घुस आया और नाबालिग से रेप की कोशिश करने लगा लेकिन जब विफल हुआ तो लड़की को जला दिया। परिवार वालों ने फिर जल्द ही लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां नाबालिग ने पूरी घटना पुलिस को बताई। घटना में नाबालिग पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी है जिसके चलते वह अब मौत से लड़ रही है।
वीडियो वायरल
10 सितंबर को सोशल मीडिया पर घटना का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें किशोरी द्वारा गांव के दो आरोपियों पर अपने साथ दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया। किशोरी ने वायरल वीडियो में बताया कि जब आरोपी विफल हो गए तो उसे तेल डालकर जिंदा जला दिया गया।