मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन जल्द ही भाजपा में शामिल होंगे। केरल के भाजपा प्रमुख के सुरेंद्रन ने यह जानकारी दी। 18 फरवरी को केरल में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना हैं। चुनाव को देखते हुए श्रीधरन के साथ जुड़ने से भाजपा को कुछ सीटें मिल सकती है। 21 फरवरी से निकाली जा रही ‘विजय यात्रा’ के दौरान पार्टी की सदस्यता लेंगे। सुरेंद्रन ने कहा कि श्रीधरन भाजपा के साथ मिल कर काम करने की इच्छा जाहिर की। विजय यात्रा जब मलप्पुरम पहुंचेगी। श्रीधरन मलप्पुरम जिले के हैं। सुरेंद्रन ने बताया कि यह हमारी इच्छा है कि मेट्रो मैन विधानसभा चुनाव लड़ें। हमने इसका प्रस्ताव दिया है। फिलहाल श्रीधरन की ओर से अभी इस पर कोई जवाब नहीं आया।
88 वर्ष के श्रीधरन भारत के मशहूर सिविल इंजीनियर हैं। वर्ष 1995 से 2012 तक दिल्ली मेट्रो के निदेशक भी रहे। भारत सरकार ने उन्हें 2001 में पद्मश्री तथा 2008 में पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया था। श्रीधरन देश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट की नया रूप देने के लिए जाने जाते हैं। श्रीधरन को साफ-सुथरी छवि के ईमानदार और मोदी के समर्थक कहा जाता है। उन्होंने वर्ष 2014 में लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को एक अच्छा नेता बताया था। वहीं केरल में बीजेपी ने ऐसे कई अपने प्रत्याशी उतारे, लेकिन उन्हें वहां निराश ही हाथ लगी।