[gtranslate]
Country

दिल्ली में जल्द ही शुरू हो सकती है मेट्रो

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश को लागू करने का केजरीवाल सरकार ने लिया फैसला

दिल्ली में डीटीसी बसों के बाद अब आम लोगों के लिए जल्द ही मेट्रो शुरू की जा सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कुछ इसी तरह के संकेत दिए हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री केजरीवाल को लगता है कि दिल्ली की एक बहुत बड़ी आबादी जो कि कोरोना प्रभावित हुई उसमें एंटी बॉडी विकसित हो चुकी है। हॉर्ड इम्युनिटी विकसित होने के चलते करीब आधी आबादी अब कोरोना से प्रभावित नहीं हो सकेगी। इसके अलावा सुरक्षा उपाय और स्वास्थ्य सेवाओं में हुए सुधार कोरोना से निपटने में कारगर होंगे। ऐसे में मेट्रो खोलने में हर्ज नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम केजरीवाल की ओर से कहा गया कि दिल्ली अब हर्ड इम्युनिटी की ओर बढ़ रही है। हर्ड इम्युनिटी कोरोना संक्रमण की उस स्थिति को कहा जाता है, जिसमें अधिकांश आबादी (कम से कम 60 से 70 प्रतिशत आबादी) संक्रमित हो जाती है और इन सभी के शरीर में बीमारी से लड़ने के लिए ऐंटी-बॉडीज तैयार हो जाती है।

 

केजरीवाल के मुताबिक, दिल्ली सरकार द्वारा होम आइसोलेशन, टेस्टिंग और अस्पतालों में ऑक्सीजन सपॉर्ट बेड लगातार बढ़ाते रहने की तिहरी रणनीति के कारण ही दिल्ली में कोरोना के मामले कम हुए हैं और दिल्ली धीरे-धीरे रिकवर कर रही है। हालांकि उन्होंने कहा, “अभी यह कहना जल्दबाजी होगा कि दिल्ली में कोरोना का पीक जा चुका है। कोविड 19 की तुलना 1918 के स्पैनिश फ्लू से भी की जा रही है, जिसमें तीन पीक आए थे।”

निजी चैनल को दिए गए एक इंटरव्यू में सीएम ने दिल्ली मेट्रो चलने के संकेत भी दिए। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार का उद्देश्य है कि दोबारा लॉकडाउन लगाने की नौबत न आए। उन्होंने यह भी कहा दिल्ली मेट्रो अपनी सेवाएं चालू करने के लिए पहले से तत्पर थी। फ़िलहाल दिल्ली सरकार को मेट्रो खोलने के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी की आवश्यकता होगी।

You may also like

MERA DDDD DDD DD