एक और जहाँ मेटा कंपनी से लगातार कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है वहीं दूसरी और मेटा ने गेमिंग एक्सपर्ट संध्या देवनाथन को भारत के लिए नए हेड और वाइस प्रेसिडेंट के रूप में नियुक्त किया है। संध्या से पहले इस पद पर अजीत मोहन थे जिनके स्थान पर अब संध्या 1 जनवरी 2023 से कार्यभार संभालेंगी। क्योंकि अजीत ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। बताया जा रहा है कि अजीत मोहन अब सोशल मीडिया स्नैपचैट में शामिल होने जा रहे हैं। इन्होने साल 2019 में फेसबुक इंडिया में प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था। मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर मार्ने लेविन ने कहा कि डिजिटल अडॉप्शन को लेकर भारत सबसे आगे है और मेटा ने रील्स और बिजनेस मैसेजिंग जैसे कई टॉप प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च किया है. हाल ही में हमने भारत में कस्टमर को शॉपिंग अनुभव देने के लिए व्हाट्सएप पर जियो मार्ट को लॉन्च किया है। मैं हर्ष के साथ भारत में नए लीडर के तौर पर संध्या देवनाथन का स्वागत करती हूं।
कौन है संध्या देवनाथन
संध्या देवनाथ साल 2016 में फेसबुक कम्पनी से जुडी। संध्या ने इस कम्पनी से जुड़ने के बाद से ही फेसबुक को नई उचाइयां देने का प्रयास किया है। उन्होंने कंपनी के कारोबार को सिंगापुर और वियतनाम जैस देशों में भी बढ़ाने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई है। इसके अतिरिक्त संध्या ने वर्ष 2020 में एशिया-प्रशांत (APAC) क्षेत्र के लिए बतौर गेमिंग एक्सपर्ट भी काम किया है।