नेशनल मेडिकल कमीशन के द्वारा भारत के सभी मेडिकल कॉलिज में जाँच की जा रही है, जिसमे लगभग 150 कॉलिजों की मान्यता रद्द करने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गुजरात, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के 40 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द करदी गई है। इन राज्यों के कॉलेजों में कई तरह की कमियां होने के कारण इनकी मान्यता रद्द हो रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि देश में ऐसे बहुत से मेडिकल कॉलिज हैं जिन पर आने वाले समय में गाज गिर सकती है। ये मेडिकल कॉलेज अगर शिक्षा संस्थानों के लिए बनाये गए मानकों पर खरे नहीं उतरे तो इनकी मान्यता रद्द हो सकती है। नेशनल मेडिकल कमीशन ने इन मेडिकल कॉलेजों में जांच के दौरान बायोमेट्रिक अटेंडेंस, सीसीटीवी कैमरा और फैकल्टी जैसी तमाम कमियां पाई गई हैं।
कई महीने से चल रही थी जांच
रिपोर्ट के अनुसार जिन कॉलेजों की मान्यता रद्द की गई है उनकी जांच कई महीने से चल रही थी। सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए जो मानक तय किये गए हैं उनका पालन नहीं किया जा रहा था, जैसे; सीसीटीवी कैमरा इंस्टालेशन, बायोमेट्रिक फैसिलिटी और इंस्पेक्शन के दौरान फैकल्टी में भी कमी देखी गई है जिस कारण इन कॉलिजों की मान्यता रद्द हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार जिन मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द हुई है उनके पास 30 दिन के भीतर नेशन मेडिकल कमीशन में अपली करने का मौका दिया गया है, अगर यहां उनकी अपील रद्द कर दी जाती है तो वे स्वास्थ्य मंत्रालय से अप्रोच कर सकते हैं।