12 अप्रैल को विभिन्न न्यूज़ चैनल और पोर्टल्स पर भदोही जिले की एक घटना खूब प्रसारित की गई थी। जिसमें कहा गया था किउत्तर प्रदेश के भदोही जिले के एक गांव मेें एक मां ने अपने पांच बच्चों को गंगा नदीं में फेंक दिया। गोताखोरों ने नदी से दो बच्चों के शव बरामद कर लिया है। और तीन बच्चों की तलाश गोताखोर नदी में कर रहे हैं। बच्चों को नदीं में फेंकने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया में इस खबर को लॉकडाउन से जोड़कर बताया गया। लेकिन भदोही के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इस बात से इनकार किया है।
भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने कहा, ” भूख और लॉकडाउन की वजह से बच्चों को नदी में फेंकने वाली बात झूठ है।इस महिला ने पारिवारिक झगड़े के बाद अपने पांच बच्चों को नदी में फेंक दिया।इनमें से दो बेटियों के शव पुलिस ने नदीं से बरामद कर लिए हैं और एक बेटी और दो बेटों की नदी में तलाश की जा रही है।”
उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी ने बताया कि यह विशुद्ध रूप से पारीवारिक झगड़ें का मामला है। किसी बात पर पति-पत्नी में लड़ाई हुई थी।इसी में महिला ने यह कदम उठाया।