[gtranslate]
Country

ठग की जकड़ में मायानगरी

  • ईडी द्वारा पर्दाफाश किए जाने वाले घोटालों में केवल हर्षद मेहता ही नहीं बल्कि और भी थ्रिलर सीरीज बनाई जा सकती है। ऐसे ही एक ठग का किस्सा सामने आया है जिसे आप ‘आधा रॉबिनहुड’ भी कह सकते हैं, क्योंकि यह अमीर लोगों से पैसे लेता तो है लेकिन गरीबों को नहीं देता बल्कि अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड्स पर उड़ाता है। इस शख्स का नाम है सुकेश चंद्रशेखर जिसके मायाजाल में सुप्रसिद्ध अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज समेत कई बॉलीबुड सितारे भी फंसते नजर आ रहे हैं

देश में जब-जब ईडी के मामले सामने आए हैं तब-तब कुछ न कुछ ऐसा आश्चर्यचकित देखने को मिलता है कि उस पर विश्वास करना बेहद मुश्किल हो जाता है। कभी किसी आम से दिखने वाले व्यक्ति के घर करोड़ों का सोना और नकदी मिलती है तो कभी बड़े-बड़े सरकारी कर्मचारियों के बड़े-बड़े घोटाले सामने आते हैं। ईडी द्वारा पर्दाफाश किए जाने वाले घोटालों में केवल हर्षद मेहता ही नहीं बल्कि और भी थ्रिलर सीरीज बनाई जा सकती हैं। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जिसे आप ‘आधा रॉबिनहुड’ भी कह सकते हैं क्योंकि यह अमीर लोगों से पैसे लेता तो है लेकिन गरीबों को नहीं देता बल्कि अपनी बीवी और गर्लफ्रेंड्स में उड़ाता है। इस शख्स का नाम है सुकेश चंद्रशेखर। जिसके मायाजाल में पिछले कुछ सालों से कई बॉलीबुड सितारे भी फंसे हैं।

मायानगरी के कथित मायावी ठग सुकेश चंद्रशेखर को (21 सितंबर 2022) को दिल्ली की एक अदालत द्वारा बेल दे दी गई है। अदालत का कहना है कि सुकेश पहले ही जेल में कैद की अधिकतम अवधि बिता चुके हैं, जिस कारण उन्हें जमानत दी जा रही है। 2022 के दौरान लगे आरोपों के तय होने तक वह जमानत पर रहेंगे। तथा अदालत ने उन्हें उन पर लगे आरोपों के आधार पर लोगों से संवाद करने, संपर्क करने, किसी गवाह को प्रभावित करने और इसी तरह के अपराधों में लिप्त होकर जमानत की स्वतंत्रता का दुरुपयोग करने के लिए कड़े शब्द कहे हैं। वह न्यायिक हिरासत पर नहीं छोड़े गए हैं। क्योंकि उन्हें कई अन्य मामलों में जमानत दी जानी बाकी है। इस मामले में जब सुकेश को जांच के लिए बेंगलुरु, कोयंबटूर और मुंबई ले जाया जाता है तो उसे पूरी सुरक्षा पुलिस एस्कॉर्ट स्टाफ एवं हवाई मार्ग द्वारा ले जाया जाता है जिसकी अनुमति नहीं थी और बाद में उसे एक मॉल में घूमते देखा गया जो कि सख्ती से मना किया गया था।

सुकेश चंद्रशेखर ने रैनबैक्सी के पूर्व चेयरमैन शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह को यह झांसा दिया था कि वह उसके पति शिवेंद्र सिंह को रिहा कराएगा जो कि फ्रॉड के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद था। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि जब सुकेश रिहा कराने के नाम पर यह वसूली कर रहा था तब वह खुद भी जेल में था। इसके लिए कथित तौर पर सुकेश ने अदिति सिंह से 200 करोड़ रुपए की वसूली की थी। इस घटना की शुरुआत जून 2020 में हुई थी जब अदिति सिंह को पहला फोन एक महिला के द्वारा किया गया, उस महिला ने फोन पर अदिति से कहा कि लॉ सेक्रेटरी अनूप कुमार उनसे बात करना चाहते हैं। जब अदिति सिंह ने फोन पर खुद को यूनियन लॉ सेक्रेटरी बताने वाले शख्स से बात की तो उसने दावा किया कि वह पीएमओ के निर्देश पर यह फोन कॉल कर रहा है। इसके बाद अदिति सिंह को कथित तौर पर लगातार मंत्रालयों के ऑफिस से बोलकर कॉल की जाती रही। यह सब पूरे 9 महीने तक चलता रहा। वसूली के इन 9 महीनों के दौरान सुकेश चंद्रशेखर अदिति सिंह को भरोसा दिलाता रहा कि वह उसके पति को रिहा करा देगा। इस घटना को अंजाम कोरोना वायरस महामारी के समय दिया गया, जिसका फायदा हुआ कि उस समय कोई भी किसी से मिलने के लिए दबाव नहीं बना रहा था और सारी बातें फोन पर ही चल रही थीं। इस कॉल के दौरान सुकेश ने अदिति को पैसे ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर दिया ताकि वह उसके पति को बाहर निकाल सके। अप्रैल 2021 तक अदिति सिंह सुकेश के कहने पर 200 करोड़ रुपए दे चुकी थी। 200 करोड़ देने के बाद भी पति की रिहाई की कोई संभावना नहीं दिखाई दी। तब अदिति सिंह को शक होना शुरू हुआ और देखते ही देखते उनका शक हकीकत में नजर आने लगा। जिसके बाद ईडी को सूचना दी गई और ईडी विभाग ने अदिति सिंह से सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करने को कहा। 2022 के अगस्त महीने में सुकेश के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई उसके बाद यह मामला सामने आया और ईडी ने अपनी जांच करनी शुरू की।

कौन है सुकेश चंद्रशेखर
ठगी की बदौलत करोड़ों की संपत्ति का मालिक बन चुके सुकेश चंद्रशेखर का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में एक निम्न मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ। सुकेश के पिता विजयन चंद्रशेखर का हाल ही में निधन हुआ है। हर निम्न मध्यमवर्गीय परिवारों के मुखिया की तरह सुकेश के पिता की भी ख्वाहिश थी कि उनका बेटा अच्छी पढ़ाई करे। क्योंकि वह घर का इकलौता बेटा था इसलिए उसके पिताजी ने सुकेश को बंगलुरु के सबसे बड़े स्कूल ‘बाल्डविन ब्वॉयज हाई स्कूल’ में एडमिशन कराया था। जब उसका एडमिशन शहर के सबसे बड़े स्कूल में हुआ तो वहां आने वाले सभी स्टूडेंट्स बड़ी-बड़ी गाड़ियों से आया करते थे लेकिन सुकेश के पिताजी उसे स्कूटर से स्कूल छोड़ा करते थे। उस समय बड़ी-बड़ी गाड़ियों की ललक ही सुकेश को इस राह पर ले गई। यह तो कोई नहीं जानता कि उसको ठगी करने की पहली शिक्षा कहां से मिली लेकिन उसने 12वीं की पढ़ाई के बाद पढ़ाई छोड़ दी और रियल एस्टेट सेक्टर में काम शुरू कर दिया। सुकेश को कारों का शौक है। वह जब नाबालिग था तभी से कार रेस आयोजित करने लगा था।

यह आम-सा दिखने वाला यह व्यक्ति इतना बड़ा ठग कैसे बना इसके पीछे उसकी कुछ खास स्किल्स हैं जैसा कि वह चिकनी-चुपड़ी बातें और अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, कन्नड़, तेलुगु, मलयालम जैसी कई भाषाओं में उसकी अच्छी पकड़ है। वह हर तरह के कामों और विभागों के बारे में खास जानकारी रखता है। वह अपनी बात मनवाने और डोरे डालने में उस्ताद है। वह मेलजोल में माहिर है, जिसकी नकल करना चाहे, वैसी आवाज और अंदाज में भी उस्ताद है। कई बार उससे कड़ी पूछताछ करने वाले अधिकारी भी धोखा खा जाते हैं। ईडी के एक अफसर बताते हैं, ‘वह पूछताछ के दौरान चिड़ियों-सा चहकने लगता है। सवालों के जवाब इस तरह देता है जैसे यह कानून का सबसे बड़ा जानकार है। वह कानून-व्यवस्था की खामियां जानता है और दिमागी खेल खेलने लगता है। जिसमें बड़े-बड़े दिग्गजों का फंसना आसान है। यह बेहद तेज दिमाग वाला शातिर ठग है।

कई सितारों को फसाया जाल में
एक रिपोर्ट के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने जब मुकेश पर सख्ती से कार्यवाही की, तब पता चला कि इनमें सारा अली खान, जाÐवी कपूर और भूमि पेडनेकर का नाम भी शामिल है। उन्हें भी सुकेश ने अपने जाल में फंसाया है। सुकेश चंद्रशेखर के फ्रॉड के केस में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी चार्जशीट फाइल जारी करते हुए बताया कि जैकलिन को सुकेश ने बहुमूल्य गिफ्ट दिए थे जिनकी कीमत करोड़ों में है। इन उपहारों में शामिल है डायमंड की ज्वेलरी, लग्जरी गाड़ियां, लाखों रुपए का एक घोड़ा और इन सभी के अलावा महंगी-महंगी बिल्लियां भी गिफ्ट में दी गई हैं। इन सभी चीजों को जैकलिन अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में दिखा चुकी हैं। जैकलीन की सुकेश के साथ इंटिमेट फोटोज भी उनके फोन में पाई गई हैं। राज खुलने के फौरन बाद जैकलीन के द्वारा अपील किया गया था कि यह फोटो मीडिया को न दी जाएं। सारा अली खान का भी सुकेश के साथ एक गहरा कनेक्शन सामने आया है। पुलिस के जांच करने पर खुलासा हुआ है कि सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री सारा अली खान को भी एक कीमती कार गिफ्ट की है। जिसके चलते अब सारा अली खान को काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

मुश्किल में जैकलीन
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ठग सुकेश चंद्रशेखर से 215 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में जैकलीन को बतौर आरोपी नामजद किए जाने का फैसला किया है। ईडी का यह मानना है कि एक्ट्रेस को पहले से ही इस बात की जानकारी थी कि ठग सुकेश एक अपराधी है, जिसे लेकर चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक संघीय जांच एजेंसी के दिल्ली में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विशेष अदालत में इस मामले में पूरक आरोप-पत्र या अभियोजन की शिकायत दाखिल करने की उम्मीद है।

ईडी का मानना है कि जैकलीन को पहले से ही पता था कि ठग सुकेश एक अपराधी और जबरन वसूली करने वाला है। इसके बावजूद भी वह सुकेश से महंगे गिफ्ट लेती रहीं और अपने संबंधों को जारी रखा। इस मामले में कई बार पूछताछ हो चुकी है। ईडी पीएमएलए के तहत जैकलीन की 7.27 करोड़ रुपये की निधि कुर्क कर चुकी है।

कॉरपोरेट दलाल सुकेश
सुकेश के खिलाफ अब काफी केस दर्ज हैं, लेकिन सुकेश ने एक भी गुनाह न तो कुबूल किया है और न ही उसके गुनाह कुबूल करवाने के लिए प्रयास किए गए हैं। इसने पहले ही अपने खिलाफ धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों से इनकार किया है। सुकेश के द्वारा दी गई सफाई में उसने कहा है कि ‘मैंने कॉरपोरेट लॉबीइंग से सैकड़ों करोड़ रुपए कमाए हैं, मुझे किसी को धोखा देने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे पास जितनी भी कमाई मौजूद है उसमें एक भी पैसा अपराध से नहीं कमाया गया है। मेरी सारी कमाई वैध है और यह बहुत जल्द अदालत में साबित हो जाएगा।’

दरअसल, उसके खिलाफ 30 से अधिक मामले हैं, मगर उसे आज तक एक में भी दोषी नहीं ठहराया जा सका है। अभी कुछ मुद्दों को लेकर ट्रायल भी शुरू नहीं किया गया है जिन धाराओं के तहत उसे आरोपित किया गया है, उनमें अधिकतम 10 साल की कैद है और अधिकांश जमानती हैं। लेकिन सुकेश की परेशानियां अब शुरू हो सकती हैं, क्योंकि अब पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया गया है जहां जमानत असंभव है। लेकिन सुकेश चंद्रशेखर के लिए कुछ भी संभव है। जून 2018 और जुलाई 2021 के बीच, वह जेल से जमानत पर बाहर था। पहले अपने पिता के खराब स्वास्थ्य के कारण, फिर अपनी मां की बीमारी और अंत में अपने पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए वह लगभग 300 दिनों के लिए जेल से बाहर रहा था।

मुकुल रोहतगी जैसे शीर्ष वकीलों की मदद से उसे सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। आम तौर पर सौम्य, मृदुभाषी और आसानी से अपने शिकारों को चिकनी-चुपड़ी बातों से मनाने में सक्षम सुकेश, विरोध किए जाने पर बदतमीजी पर उतर आता है। कुछ साथियों ने पुलिस को बताया है कि अगर वे उसका निर्देश नहीं मानते हैं तो वह गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता है और वह नुकसान पहुंचा सकता है। ऐसा ही एक खतरा अदिति सिंह को आज भी सताता है। फिलहाल ईडी की जांच के दायरे में बॉलीबुड के कई सितारे फंसते नजर आ रहे हैं।

दे

You may also like

MERA DDDD DDD DD