[gtranslate]
Country

मायावती के भाई और बसपा के उपाध्यक्ष आनंद कुमार की 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त

आयकर विभाग ने उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री  मायावती  के भाई और पार्टी उपाध्यक्ष आनंद कुमार और उनकी पत्नी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. आयकर विभाग ने 400 करोड़ रुपये के एक बेनामी संपत्ति को जब्त किया है.जो संपत्ति जब्त हुई है वह उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित है।
दरसल मायावती के भाई आनंद कुमार की संपत्ति की जांच आयकर विभाग के अलावा प्रवर्तन निदेशालय  भी कर रहा था., आयकर विभाग को इस जांच में पता चला कि आनंद कुमार के पास नोएडा में 28328 स्क्वायर मीटर का एक बेनामी प्लॉट है. सात एकड़ में फैले इस प्लॉट की कीमत करीब 400 करोड़ रुपये है. आनंद कुमार और उनकी पत्नी विचित्र लता के इस बेनामी प्लॉट को जब्त करने का आदेश 16 जुलाई को विभाग की दिल्ली स्थित बेनामी निषेध इकाई ने जारी किया था. जिसको आज 18 जुलाई को आयकर विभाग ने बड़ी कार्यवाही करते हुए प्लॉट को जब्त कर लिया है.

मायावती के भाई आनंद कुमार कभी नोएडा प्राधिकरण में मामली क्लर्क हुआ करते थे। मायावती के सत्ता में आने के बाद आनंद कुमार की संपत्ति अचानक तेजी से बढ़ी। उनके ऊपर फर्जी कंपनी बनाकर करोड़ों रुपये लोन लेने का आरोप भी लगा था। कहा जाता है कि उन्होंने पहले एक कंपनी बनाई थी। 2007 में मायावती की सरकार आने के बाद आनंद कुमार ने एक के बाद एक लगातार 49 कंपनियां खोलीं। देखते ही देखते 2014 में वह 1,316 करोड़ की संपत्ति के मालिक बन गए।

जानकारों का  मानना हैं की आयकर विभाग के पास आनंद कुमार की कुछ और बेनामी संपत्तियों की जानकारी है, जिसे भविष्य में कभी भी जब्त किया जा सकता है.और यह भी हो सकता हैं की इस कार्रवाई की आंच मायावती तक भी पहुंच सकती है.

You may also like

MERA DDDD DDD DD