आजकल भक्त लोगों का कुनबा बढ़ता ही जा रहा है। अब से पहले भाजपा नेताओं पर आरोप लगते रहे हैं कि वह मोदी भक्त हैं। लेकिन अब एक मामला ऐसा सामने आया है जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर भी भक्त का ठप्पा लग गया है। यह भक्त किसी राजनेता के समर्थक नहीं है बल्कि तब्लीगी जमात के मुखिया मौलाना मोहम्मद शाद के भक्त हैं। जो मौलाना के बारे में एक भी अपशब्द नहीं सुन सकते हैं।
मतलब यह है कि अगर कोई मौलाना मोहम्मद शाद के बारे में आलोचना करते हुए भी मिल गया तो उसकी खैर नहीं। बिहार में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां एक भाजपा नेता ने एक अखबार में निजामुद्दीन तब्लीगी जमात मामले का समाचार पढ़ते हुए मौलाना साद पर यह टिप्पणी कर दी थी कि इसने पूरे देश में कोरोना फैला दिया। यह टिप्पणी करना बीजेपी नेता को बहुत महंगा पड़ गया।
बताया जा रहा है कि मौलाना साद के समर्थकों ने पहले तो उक्त भाजपा नेता को उसकी दुकान में जाकर उसकी खूब पिटाई की। यही नहीं बल्कि बाद में इस मामले को लेकर गांव में एक पंचायत आयोजित की गई। जिसमें भरी पंचायत के बीच पंच ने मौलाना साद की आलोचना करने पर भाजपा नेता को दंड देने का फरमान जारी कर दिया।
पंच ने फरमान जारी करते हुए कहा कि भाजपा नेता पंचायत में सबके सामने माफी मांगे। इसके बाद भाजपा नेता को कान पकड़कर उठक-बैठक कराने के आदेश दिए गए। भाजपा नेता ने अल्पसंख्यक समाज के पंच के आदेशों का पालन करते हुए ना केवल भरी पंचायत में माफी मांगी बल्कि कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई ।
यह मामला पिछले महीने का है। लेकिन फिलहाल यह उस समय सामने आया है जब भाजपा नेता की भरी पंचायत में माफी मांगते हुए और उठक-बैठक करते हुए वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं में इस बात को लेकर रोष है। हालांकि, पुलिस ने वीडियो वायरल करने वाले पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। जबकि जिन लोगों ने भाजपा नेता को भरी पंचायत में उठक-बैठक लगाई उनके खिलाफ अभी तक कोई भी एक्शन नही लिया गया है।
यह प्रकरण बिहार के शेखपुरा जिले का है। जहा के हरसावा गांव निवासी मुद्रिता ठाकुर के पुत्र अरविंद ठाकुर के साथ यह प्रकरण घटित हुआ। ठाकुर भाजपा के अति पिछडा प्रकोष्ठ के भाजपा के जिला महामंत्री है। बताया जा रहा है कि जिस दौरान वह भरी पंचायत में कान पकडकर उठक-बैठक लगा रहा था तभी वहा मौजूद लोगों ने वीडियो बना ली थी। जिसे अब वायरल किया गया है। फिलहाल सारे थाना प्रभारी दिनेश कुमार सिंह ने वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करके इति श्री कर दी है।