मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से 40 किलोमीटर दूर खरगापुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई हैं। जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों के शव फंदे से लटके मिले। परिवार में पति-पत्नी, बेटी-बहू और चार साल का पोता शामिल हैं। घटना का खुलासा तब हुआ जब रविवार को दूधवाला उनके घर आया, उसने दरवाजा खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला। उसके बाद उनके भाई ने दरवाजा खोलने का प्रयत्न किया तो नहीं खुला, इसके बाद खरगापुर पुलिस को इस बात की जानकारी दी गई। जब पुलिस ने आकर दरवाजा खोला तो परिवार के पांच सदस्य फंदे से लटके हुए मिले।
पुलिस का कहना हैं की परिवार ने हाल के दिनों में अपनी जमीन बेची थी, बाद में पैसों को लेकर परिवार में कलह होने लगी। जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया। 63 साल के धर्मदास सोनी परिवार के मुखिया थे। वह पशु चिकित्सा विभाग में रिटायर हुए थे्। परिवार के सदस्य घर के दो कमरों में लटके मिले। पहले कमरे में बेटा मनोहर सोनी जिसकी उम्र 28 वर्ष, पास के कमरे में पिता धर्मदास और मां पूना देवी सोनी अलग-अलग रस्सी पर लटके हुए थे। यहीं धर्मदास सोनी का चार साल का पोता सानिध्य लकड़ी के बने रैक से रस्सी के सहारे पलंग पर लटका मिला। दरवाजो के कुंदे पर धर्मदास सोनी की बहू लटकी हुई थी।
घटना के बाद गांव के लोगों में मातम छाया हुआ हैं। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। गांव के लोगों ने बताया कि ” करीब 15 दिन पहले परिवार में जमीन का सौदा हुआ था। जिसमें एक करोड़ रुपए मिले थे।
जिसे धर्मदास के भाईयों में आपस में बांटा गया था”। पैसों के कलह के चलते ही परिवार के सदस्यों ने ऐसा कदम उठाया। वही मामलें की जांच कर रहे एसपी प्रशांत खरे ने बताया कि ” प्रथम दृष्या मामला आत्महत्या का लग रहा हैं।
लेकिन जमीन के सौदे को लेकर भी बात सामने आई हैं, जिसकी जांच के लिए घर को सील कर दिया गया हैं। पीएम रिपोर्ट आने पर स्थिती स्पष्ट होगी, जांच की जा रही हैं”।