[gtranslate]
Country

शहीद ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र की हुई मरम्मत, कब्र को नुकसान होने पर नाराज थी सेना

युवा अवस्था में देश के लिए सीमा पर शहीद होने वाले ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान की क्रब भारतीय सेना ने मरम्मत कर दी। चार-पांच दिन पहले शहीद ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र क्षतिग्रस्त कर दी गई थी। इस पर सेना ने गहरी आपत्ति जताई थी। ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र दक्षिणी दिल्ली के नजदीक ‘जामिया मिल्लिया इसलामिया’ विश्वविद्यालय के कैंपस में बने क्रबिस्तान में है। ब्रिगेडियर उस्मान 36 साल की उम्र में भारत-पाकिस्तान के बीच 1947-48 की झड़प के दौरान शहीद हुए थे। ब्रिगेडियर उस्मान के बारे में बताया जाता है कि मोहम्मद अली जिन्ना और लियाकत अली ने तमाम कोशिशें की थी कि वे देश के विभाजन के बाद भारत में रहने का फैसला बदल दें। लेकिन उस्मान पाकिस्तान नहीं गए। यहां तक कि उन्हें पाकिस्तान का आर्मी चीफ बनने का भी आॅफर दिया गया था। उस्मान ने इसे ठुकरा दिया था।

ब्रिगेडियर उस्मान का जन्म उत्तर प्रदेश के बीबीपुर, आजमगढ़ में 15 जुलाई, 1912 को हुआ था। पिता पुलिस ऑफिसर  थे और अंकल सेना में ब्रिगेडियर पद पर थे। बलूच रेजिमेंट के ब्रिगेडियर उस्मान के सिर पर पाकिस्तान ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था

इस बात का पता नहीं चला है कि उस्मान की कब्र को किसने नुकसान पहुंचाया। ‘द प्रिंट’ के मुताबिक, लोगों का कहना है कि यह कब्रिस्तान सुरक्षित नहीं है क्योंकि इसमें आने और इससे जाने वाले दोनों गेट चैबीसों घंटे खुले रहते हैं। जामिया यूनिवर्सिटी के पीआरओ ने ‘द प्रिंट’ से कहा था कि विश्वविद्यालय कब्रिस्तान की देख-रेख के लिए जिम्मेदार है न कि कब्रों की सुरक्षा के लिए। सेना के सीनियर अफसरों सहित पूर्व अफसरों ने इसे लेकर आपत्ति जाहिर की थी। 15 कैम्पर्स के पूर्व कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन, मिलिट्री आपरेशंस के पूर्व डायरेक्टर विनोद भाटिया ने मांग की थी कि ब्रिगेडियर उस्मान की कब्र की तुरंत मरम्मत की जाए। ‘द प्रिंट’ ने सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सेना में उच्च स्तर पर इस मामले को देखा जा रहा है।

उस्मान ने पाकिस्तान- युद्ध के दौरान अपने जवानों के साथ जम्मू-कश्मीर में लड़ाई और नौशेरा सेक्टर पर फिर से कब्जा कर लिया था। इसलिए उन्हें ‘नौशेरा का शेर’ भी कहा जाता है। उस्मान के जनाजे में तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, राष्ट्रपति डाॅ ़राजेंद्र प्रसाद, राज्यपाल जनरल सी ़ राजगोपालचारी सहित कैबिनेट के कई मंत्री शामिल हुए थे। ब्रिगेडियर उस्मान का जन्म उत्तर प्रदेश के बीबीपुर, आजमगढ़ में 15 जुलाई, 1912 को हुआ था। पिता पुलिस ऑफिसर  थे और अंकल सेना में ब्रिगेडियर पद पर थे। बलूच रेजिमेंट के ब्रिगेडियर उस्मान के सिर पर पाकिस्तान ने 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।

You may also like

MERA DDDD DDD DD