कोरोनाकाल के बीच खेला जा रहाआईसीसी महिला वर्ल्ड कप में कई बदलाव किए गए हैं। यह टूर्नामेंट इस बार न्यूजीलैंड में खेला जा रहा है, इसका आगाज चार मार्च से हो गया है। पहला मुकाबला न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। वहीं भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 6 मार्च को पाकिस्तान के साथ खेलेगी। इस बार खास बात यह है कि वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को पिछली बार की तुलना में करीब दुगना धनराशि मिलेगी। इस बार वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1 .32 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके अलावा कोरोना महामारी के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है। नए नियम के मुताबिक किसी टीम में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आते हैं और 11 खिलाड़ी पूरे नहीं हो पाते हैं तो वह टीम 9 खिलाड़ियों के साथ भी मैदान पर उतर सकती है।
गौरतलब है कि न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट 3 अप्रैल तक चलेगा। इसमें 8 देशों की टीमें भाग ले रही हैं। ये टीमें हैं न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, भारत, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका। इस दौरान फाइनल सहित 31 मैच आयोजित होंगे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में 7 मुकाबले खेलने हैं। भारत के सारे मैच डे-नाइट होंगे। वर्ल्ड कप की बात करें तो भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में दो बार पहुंची है, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी है। 2005 में ऑस्ट्रेलिया और 2017 में इंग्लैंड ने फाइनल में हराया था। अब तक तीन टीमें महिला वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 6 बार यह टूर्नामेंट जीता है। इंग्लैंड 4 बार चैंपियन बन चुका है। वहीं, न्यूजीलैंड ने एक बार विश्व कप की ट्राफी जीती है।
वर्ल्ड कप में कब किस टीम से खेलेगी भारतीय टीम भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। यह मैच छह मार्च को खेला जाएगा। इसके बाद टीम ग्रुप स्टेज में 10 मार्च को न्यूजीलैंड, 12 मार्च को वेस्टइंडीज, 16 मार्च को इंग्लैंड, 19 मार्च को ऑस्ट्रेलिया, 22 मार्च को बांग्लादेश और 27 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उपकप्तान), स्मृति मांधना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, झुलन गोस्वामी, पूजा वस्त्रकार, मेघना सिंह, रेणुका सिंह ठाकुर, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव।
स्टैंडबाय प्लेयर्सः सब्बीनेनी मेघना, एकता बिष्ट और सिमरन दिल बहादुर।