[gtranslate]
Country

ममता के मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी को Z सुरक्षा, BJP में जाना तय  

भाजपा किसी भी सूरत में पश्चिम बंगाल में अपनी पार्टी की सरकार चाहती है। यहां अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने पूरी तरह कमर कस ली है। इसके मद्देनजर ही हर दिन सियासी हलचल तेज होती जा रही है। फिलहाल बंगाल में भय और अराजकता को मुद्दा बनाकर भाजपा ममता सरकार पर हमलावर हो गयी है। पूर्व में ममता की पार्टी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

 तब से ही कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब भाजपा में जा सकते है। इसके चलते ही ममता के पूर्व मंत्री ने बगावती रुख अपनाया हुआ था। फिलहाल केंद्र सरकार ने ममता की पार्टी के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी को जेड सुरक्षा दे दी है। इसी के साथ अब अधिकारी का भाजपा में जाना तय है।

बंगाल में होने वाले चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी राज्य में एक्टिव हो गई है। बीजेपी का दावा है कि बड़ी संख्या में टीएमसी के नेता, कार्यकर्ता उनके साथ आना चाहते हैं। ऐसे में शुभेंदु अधिकारी के मंत्री पद से इस्तीफे को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है। सांसद के तौर पर लो-प्रोफाइल रहे शुभेंदु अपने सांगठनिक कौशल की वजह से टीएमसी में एक वैकल्पिक पावर सेंटर के तौर पर उभरे हैं। दो बार सांसद रह चुके शुभेंदु नंदीग्राम आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए थे।

शुभेंदु अधिकारी ममता सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर तैनात थे और बंगाल की राजनीति में बड़ा रुतबा रखते हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों से उनके भारतीय जनता पार्टी में जाने की अटकलें तेज हो गयी थी। फिलहाल उनका भाजपा में जाना तय माना जा रहा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD