[gtranslate]
Country

कायम है ममता का जादू , फिर लहराया विजय पताका 

पश्चिम बंगाल में हाल ही में संपन हुए नगर पालिकाओं के चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को प्रचंड  जीत हासिल हुई है।  नतीजों में ममता बनर्जी की अगुआई वाली पार्टी ने बीजेपी को काफी पीछे छोड़ दिया है। राज्य निर्वाचन आयोग से मिले आंकड़ों के मुताबिक टीएमसी ने 102 नगरपालिकाओं में जीत हासिल कर ली है। इससे पहले टीएमसी ने कोलकाता नगर निगम चुनाव में भी विजय पताका लहराया था।

 

दरअसल ,पश्चिम बंगाल के 108 नगरपालिकाओं  पर हुए चुनाव में टीएमसी  ने बम्पर जीत हासिल की है और विधानसभा चुनाव के बाद फिर से टीएमसी सुप्रीमो और राज्य की सीएम ममता बनर्जी का जादू सिर चढ़ कर बोला है।  टीएमसी ने 108 नगरपालिकाओं में से 102 पर बम्बर जीत हासिल की है, जबकि लेफ्ट ने एक नगरपालिका ताहेरपुर में अपना खाता खोलते हुए जीत हासिल की है।  जबकि चार नगरपालिकाओं पर त्रिशंकु नगरपालिका हुई हैं।  बेलडांगा, एगरा, चांपदानी तीन नगरपालिका में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।  इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस किसी भी नगरपालिका में जीत नहीं हासिल कर सकी है।  इस चुनाव ने फिर से साबित कर दिया है कि बंगाल की राजनीति पर पूरी तरह से टीएमसी का कब्जा बना हुआ है।

वहीं कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में गणतंत्र की हत्या की गई।  लोगों को मताधिकार से वंचित किया गया है।  दूसरी ओर बीजेपी ने चुनाव के दौरान धांधली का आरोप लगाया है।  इस चुनाव में बीजेपी ने विरोधी दल का तमगा भी लगभग खो दिया है और बीजेपी के वोटों का प्रतिशत में भारी गिरावट आई है।  कांथी नगरपालिका, भाटपाड़ा नगरपालिका और बहमरपुर नगरपालिका पर टीएमसी ने कब्जा कर लिया है।  इन नगरपालिकाओं पर क्रमशः शुभेंंदु अधिकारी, बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का प्रभाव माना जाता रहा था, लेकिन इन नगरपालिकाओं पर टीएमसी के कब्जे से बीजेपी की स्थिति और भी राजनीतिक रूप से कमजोर हो गई है।

उल्लेखनीय है कि रविवार यानी 27 फरवरी को 108 नगर पालिकाओं में वोटिंग संपन्न हुई थी, जिसकी मतगणना आज  हुई।  मतदान केंद्र के 200 मीटर दायरे में धारा 144 लगी है।  चुनावी दंगल में कुल 2171 वार्डों में 8160 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे। मतगणना के शुरू से ही टीएमसी की बढ़त हुई थी और अंत में टीएमसी ने चुनाव में बम्पर जीत हासिल की।  इस चुनाव में 31 नगरपालिकाओं में विपक्ष का एक भी उम्मीदवार नहीं जीत पाया है।  इन नगरपालिकाओं में सभी वार्ड में टीएमसी उम्मीदवार की जीत हुई है।  कांग्रेस, माकपा और बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो गया है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD