[gtranslate]
Country

व्हीलचेयर पर ममता, बैकफुट पर भाजपा

पश्चिम बंगाल में इस बार के विधानसभा चुनाव में हर दिन एक नया मोड़ आ रहा है। कभी टीएमसी के खास रहे नेता बीजेपी का हाथ थाम रहे। तो कभी बीजेपी से सीट न मिलने से नाराज कई दिग्गज नेता इस्तीफा दे रहे हैं।

कुल मिलाकर हर दिन सियासी घमासान तेज होता नजर आ रहा है। ऐसे में चोट लगने के बाद ममता बनर्जी व्हीलचेयर पर ही अपना चुनाव प्रचार जारी रख रही हैं। जाहिर सी बात है 294 सीटों में बहुमत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ही आज बंगाल के दो दिन के दौरे पर हैं। वह खड़गपुर में रोड शो करेंगे तो वहीं ममता बनर्जी भी एक्शन मोड में आ गई हैं। चोट लगने के बाद वह पहली बार व्हीलचेयर पर रोड शो कर रही हैं। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गांधी प्रतिमा से हाजरा तक रोड शो कर रही हैं। रोड शो से पहले ममता ने ट्वीट कर कहा कि हम झुकेंगे नहीं, लड़ाई जारी रखेंगे।

व्हील चेयर पर ही पहुंच कर मनाया नंदीग्राम दिवस

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हुंकार भरने के बाद मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आज पुरुलिया में रैली करेंगी। चोट लगने के बाद कोलकाता से बाहर ममता की ये पहली रैली होगी। उन्होंने पुरूलिया के झालदा में रैली को संबोधित किया इसके बाद वह दोपहर तीन बजे पुरूलिया के बलरामपुर में भी रैली कर रही हैं।

यह भी पढ़ें : सदमें में है आसिफ, मन्दिर में पानी पीने पर हुई थी पिटाई

ममता बनर्जी के साथ डॉक्टरों की एक टीम भी है। जो अगले कुछ दिनों तक उनके हर दौरे पर साथ रहेगी।इससे पहले कल व्हील चेयर पर बैठी ममता बनर्जी ने कोलकाता में अपने इरादे साफ कर दिए।वो इसी हालत में बंगाल की जनता तक पहुंचने के लिए तैयार हैं। ममता कल शाम हेलीकॉप्टर से दुर्गापुर पहुंचीं।यहां उनका कोई तय कार्यक्रम नहीं था।लेकिन हेलीपैड से होटल तक पहुंचने के रास्ते में सैकड़ों लोग उनकी झलक पाने के लिए खड़े थे।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व्हील चेयर पर ही नंदीग्राम दिवस के मौके पर टीएमसी की पांच किलोमीटर लंबी पदयात्रा में शामिल हुईं। चोट लगने के बाद यह उनका पहला राजनीतिक कार्यक्रम था और यहां उन्होंने अपने समर्थकों के सामने व्हील चेयर में बैठकर ही जीत के लिए हुंकार भरा।

You may also like

MERA DDDD DDD DD