हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली में आई और विपक्षी राजनीतिक दलों से उनकी मिशन 2024 को लेकर जिस तरह बैठकें भी हुई , उसे देखते हुए राजनीतिक पंडितों का कहना था कि 2024 के आम चुनाव में ममता सत्ताधारी पार्टी भाजपा के सामने चुनौती होंगी।ममता के साथ ही अब काफी अर्से तक जेल में रहने और स्वास्थ्य ख़राब होने के चलते राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद पिछले दो – तीन दिनों से अचानक राजनीति में सक्रिय नजर दिख रहे हैं। उनकी सक्रियता से न केवल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बल्कि बिहार तक राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

लालू प्रसाद की सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात
दरअसल , आज यानी तीन अगस्त को लालू प्रसाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मिलने पहुंचे। इससे पहले कल दो अगस्त को उन्होंने दिल्ली में ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव से मिलने पहुंचे लालू प्रसाद
आज उन्होंने सात तुगलक रोड स्थित शरद यादव के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की। लालू के साथ उनकी बेटी मीसा भारती और प्रेमचंद्र गुप्ता भी रहे। शरद यादव के आवास पर नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत होती रही।
दिल्ली में नई रणनीति पर काम कर रहे लालू
दो दिन में देश के दो बड़े राजनीतिज्ञों से लालू की इस मुलाकात को जहां एक ओर व्यक्तिगत बताया जा रहा है। वहीं इसके राजनीतिक कयासबाजी भी लगाए जा रहे हैं। राजनीतिक गलियारों में कयास लग रहे हैं कि क्या लालू दिल्ली में किसी नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। देश की राजनीति के इन दो बड़े चेहरों से उनकी इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।