[gtranslate]
Country Latest news

ममता बनर्जी और शेख हसीना की हुई मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के बीच एक घंटे  सहज मुलाकात  हुई।  कोलकाता में इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच कई द्विपक्षीय मामलों पर चर्चा भी की गई। बैठक में जिन मुद्दों पर चर्चा की गई, इसका खुलासा नहीं किया गया मुलाकात के दौरान बांग्लादेश की ओर से तीस्ता नदी जल बंटवारे समेत कई मुद्दे उठाए गए। 

टीम इंडिया आज पहली बार गुलाबी गेंद के साथ डेनाइट टेस्ट खेलने उतरी है। इस मुकाबले के शुभारंभ के दौरान कई हस्तियां पहुंची। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ममता बनर्जी के साथ इस मैच का उद्घाटन किया, यहां उन्होंने टीम इंडिया से हाथ मिलाकर मुलाकात की। आज सुबह बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव किया। 

बांग्लादेश की टीम अभी तक भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई है। शेख हसीना का भारत दौरा खेल से अधिक राजनीतिक माहौल के लिए चर्चा का विषय बना है। मालूम हो कि भारत और बांग्लादेश के बीच 4096 किलोमीटर का बॉर्डर है।  

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD