[gtranslate]
Country

ममता ने भाजपा के साथ ओवैसी को भी लिया निशाने पर

पश्चिम बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी में टकराव बढ़ता ही जा रहा है। भाजपा ममता को सत्ता से बेदखल करने के लिए  कोई कसर बाकी रखना नहीं चाहती है। कुछ दिन पहले हैदराबाद में हुए निकाय चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है। इसको देखते हुए ये चुनाव और भी दिलचस्प होता नजर आ रहा है। जो ममता बनर्जी का सबसे बड़ा सिरदर्द बनी  हुई है। वहीं अब पश्चिम  बंगाल के चुनावी दंगल में AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी  की एंट्री हो गई है। असदुद्दीन ओवैसी   ने बंगाल विधानसभा चुनाव में लड़ने के संकेत दिए हैं, जिसके बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी एआईएमआईएम को पैसे देकर अल्पसंख्यक वोट बंटवा रही है।

ममता बनर्जी ने बंगाल के जलपाईगुड़ी में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘अल्पसंख्यकों के वोटों को विभाजित करने के लिए उन्होंने बीजेपी हैदराबाद की एक पार्टी एआईएमआईएम को पकड़ा है। बीजेपी उन्हें पैसे देती है और वे वोटों को बांटने का काम करते हैं। बिहार चुनाव में यह देखा भी गया है।ममता ने लगे हाथ बीजेपी को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी चोर है ।  ‘बीजेपी से बड़ा कोई चोर नहीं है। वे चंबल के डकैत हैं। उन्होंने 2014, 2016 और 2019 के चुनावों में कहा कि सात चाय बागान दोबारा खोले जाएंगे और केंद्र सरकार उनका अधिग्रहण करेगी। वे अब नौकरी के वादे कर रहे हैं। वे ठग रहे हैं।’

ममता बनर्जी ने  केंद्र सरकार पर भी खुलकर हमला बोला। एक सभा में ममता ने कहा कि बीजेपी ने समुदायों के बीच दंगों और नफरत को नया धर्म बनाया है। ममता ने बीजेपी को चुनौती दी कि वह देश का राष्ट्रगान  बदलकर दिखाए उसे माकूल जवाब मिलेगा। ममता ने आरोप लगाया कि बीजेपी बंगाल को दंगाग्रस्त  गुजरात में बदलना चाह रही है।

इस बीच अब असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी को जवाब दिया है और कहा है कि मुस्लिम वोटर आपकी जागीर नहीं हैं। ओवैसी ने ममता बनर्जी को जवाब देते हुए ट्वीट कर  लिखा कि अबतक आपने सिर्फ मीर जाफर, सादिक का सामना किया है। आपको वो मुसलमान पसंद नहीं हैं, जो खुद सोचते हैं और बोलते हैं।  आपने हमारे वोटरों का बिहार में अपमान किया।  बिहार में जिन पार्टियों ने हमें वोट काटने वाला कहा, उन्हें नुकसान हुआ।

ओवैसी ने कहा कि मुझे पैसों से खरीदने वाला कोई पैदा नहीं हुआ।  ममता बनर्जी के आरोप निराधार हैं, उन्हें अपने घर के बारे में फिक्र होनी चाहिए। उनकी पार्टी के कई लोग बीजेपी में जाना शुरू कर चुके हैं।

आपको बता दें कि ममता बनर्जी ने जलपाईगुड़ी की एक सभा में कहा था कि हैदराबाद की एक पार्टी अल्पसंख्यकों के वोटों को बांटने आ रही है। बीजेपी उन्हें पैसा देती है और वो वोट काटती है।  बिहार के चुनाव ने ये साबित कर दिया है।

दरअसल, ममता बनर्जी और असदुद्दीन ओवैसी के बीच ये कोई पहली जुबानी जंग नहीं है, इससे पहले भी जब-जब ओवैसी ने बंगाल में राजनीतिक एंट्री की बात की है ममता ने उनपर निशाना साधा है।

बिहार विधानसभा चुनाव में पांच सीटें जीतने के साथ-साथ AIMIM ने कई जगह महागठबंधन को चोट पहुंचाई है। इसी सफलता के बाद ओवैसी ने बंगाल पर नज़रें टिकाई हैं, कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी के बंगाल नेताओं के साथ बैठक भी की थी।

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में मई 2021 में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं।  इस बार टीएमसी के सामने मुख्य रूप से भाजपा की चुनौती है, बीजेपी ने राज्य में 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD