[gtranslate]
Country

अंधविश्वास के नाम पर जारी है नर बलि

भारत अपनी परंपराओं और मान्यताओं को लेकर दुनियाभर में अपनी खास पहचान रखता है। कुछ परंपराएं सीख देती हैं और कुछ हैरान भी कर देती हैं। लेकिन आज के इस आधुनिक दौर में अंधविश्वास के नाम पर नर बलि हैरान भी कर देती है। जो कम होने के बजाए लगातार बढ़ती ही जा रही है। कुछ लोगों को बलि के नाम पर मार दिया जाता है तो कुछ को चुड़ैल व डायन बता कर उन्हें आग के हवाले कर दिया जाता है। ताजा मामला बिहार से सामने आया है। यहां अंधविश्वास के नाम पर एक महिला को जला दिया गया। जिसके बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में 68 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसमे से 14 आरोपियों को ही पुलिस हिरासत में लिया गया है।

एसएसपी हरप्रीत कौर के मुताबिक 5 नवंबर को पचमा गांव में एक महिला को डायन बोलकर उसके घर को जलाया गया और उसकी भी हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतका के परिजन और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए हैं। अभी तक एफआईआर में 68 लोगों का नाम आया है जिसमें से 14 लोग गिरफ्तार हो गए हैं और अन्य आरोपियों की गिरफ़्तारी के प्रयास जारी हैए मृतका के परिजनों की सुरक्षा के भी निर्देश दे दिए हैं।श्श्

दरअसल यह मामला बिहार के गया जिले के मैगरा थाना क्षेत्र के पचमा गांव का है। जहां पांच नवम्बर को हेमंती देवीश् नाम की महिला को डायन बताकर आग के हवाले कर दिया गया। पुलिस द्वारा जब पूछताछ की गई तो गांववालों ने बताया कि कुछ महीने पहले 35 साल के परमेश्वर भारती की मौत हो गई थी। जिसके बाद अंधविश्वास में मृत की व्यक्ति परमेश्वर भारती की पत्नी सरोज देवी और दूसरे गांव वालों द्वारा आरोप लगाया कि हेमंती देवीश् ने ही उसके पति को जादू.टोना करके मार दिया है। इसके लिए पंचायत भी बुलाई गई थी लेकिन इससे पहले ही बौखलाए गांववालों ने पीड़िता को आग के हवाले कर दिया। जिसमें उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पाते ही पुलिस जब घटनास्थल पर पहुँची तो गांव वालों ने उन पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया।

गौरतलब है कि बिहार में ये पहला ऐसा मामला नहीं है। इससे पहले भी नवादा में ऐसी ही एक घटना हुई थी। जिसमें महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसपर पेट्रोल डाल कर जला दिया गया था। चटकरी गांव स्थित गोहियाडीह में एक युवक की मौत से गुस्साए कुछ लोगों ने महिला को जबरन उसके घर में घुसकर बाहर निकाला और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। महिला जान बचाने के लिए घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में जा कूदी लेकिन लोगों की भीड़ ने महिला पर लगातार ईंट.पत्थर बरसाते रहे । जिससे इस महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

यह भी पढ़ें : राउत को मिली राहत

You may also like

MERA DDDD DDD DD