बॉलीवुड में पॉवर कपल के नाम से जाने जाने वाले अरबाज़ खान और मलाइका अरोड़ा काफी समय से एक दूसरे से अलग हैं लेकिन हालही में इन दोनों के बीच नज़दीकियां देखी गई हैं। मलाइका और अरबाज़ दोनों ही अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं लेकिन फैंस आज भी अपने पसंदीदा बॉलीवुड कपल्स को साथ देखकर खुशी के मारे फूले नहीं समाते हैं। पिछले कुछ समय से दोनों को कई जगहों पर साथ देखा गया है जिसमे मुंबई एयरपोर्ट पर दोनों का एक-दूसरे को गले लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, तभी भी फैंस खूब खुश नजर आ रहे हैं और दोनों की पैरेंटिंग की जमकर तारीफें कर रहे हैं।
मलाइका और अरबाज खान ने कई साल पहले तलाक लेकर अपनी राहें जुदा कर ली थीं। लेकिन जब भी उनके बेटे अरहान की बात आती है, तब दोनों साथ में मजबूती से खड़े नजर आते हैं। हाल ही में एक बार फिर से मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान बेटे अरहान के साथ एयरपोर्ट पर देखे गए हैं। बेटे को छोड़ने आईं मलाइका इमोशनल होती नजर आईं, एयरपोर्ट पर मलाइका और अरबाज बेटे अरहान को गले लगाकर उसे विदा करते हुए देखे गए हैं।
बेटे अरहान को ड्रॉप करने के बाद मलाइका और अरबाज अपने-अपने रास्तों की तरफ बढ़ गए लेकिन जाने से पहले मलाइका ने बड़ी ही इज्जत और खूबसूरती के साथ अरबाज खान को गले लगा लिया, वहीं अरबाज ने भी बाहें फैलाकर मलाइका को गले लगाया। फिर मलाइका अपनी गाड़ी में बैठ गईं और अरबाज भी आगे बढ़ गए। इससे पहले भी दोनों को एक साथ स्पॉट किया गया है। जिसको लोग उनके बीच मनमुटाव ख़तम होने और नज़दीकिया बढ़ने का संकेत कह रहे हैं।