राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी दिल्ली में दूसरी बार बड़ी जीत हासिल करने के बाद उत्साहित है। अब ‘आप ‘को लगता है कि उसे राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल कर लेना चाहिए। यही वजह है कि पार्टी अब कुछ राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनावों पर फोकस कर रही है। यानी आम आदमी पार्टी ‘ ‘मिशन राष्ट्रीय पार्टी ‘की तरफ चल पड़ी है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी को दिल्ली से आगे बढ़कर दूसरे राज्यों में ले जाने में जुट गए हैं। केजरीवाल दिल्ली मॉडल की चर्चा कर दूसरे राज्यों में अपनी जमीन तलाश रहे हैं। इसी मकसद से केजरीवाल अभी हाल में उत्तराखण्ड पहुंचे तो आज 14 जुलाई को गोवा पहुंचे हैं।
दरअसल , अगले साल यानी 2022 में गोवा , उत्तर प्रदेश ,पंजाब , उत्तराखण्ड और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। राजनीतिक दलों ने मिशन 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (आप) गोवा के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पार्टी के प्रचार को बढ़ावा देने के चुनावी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। केजरीवाल चुनाव मोड में नजर आ रहे हैं। अलग-अलग राज्यों का दौरा कर अपनी सियासी जमीन तलाश कर रहे हैं। आज केजरीवाल गोवा पहुंचे और वहां के सत्ताधारी और विपक्षी दल पर तीखा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने राज्य में विकास के लिए अपनी पार्टी की योजना भी बताई। केजरीवाल ने कहा कि पांच साल के लिए बेहतर गोवा का एजेंडा उनके पास तैयार है। केजरीवाल ने कहा कि वह गोवा के लोगों को बिजली की पहली गारंटी देने आए हैं। गोवा में 300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी। इस योजना के लागू होने से गोवा के 87 फीसदी लोगों को जीरो बिजली बिल मिलना शुरू हो जाएगी । वह राज्य में पुराने सभी बिजली बिल माफ भी करेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली बिल का पैसा बच्चों की पढ़ाई में काम आएगा।
गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल पिछले कुछ समय से अलग-अलग राज्यों का दौरा कर रहे हैं। उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश , पंजाब समेत कई राज्यों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए पहुंच रहे हैं। साथ ही आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए कई बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं।
अपने दो दिवसीय दौरे से पहले केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, “गोवा बदलाव चाहता है। विधायकों को खरीदने और बेचने वाली पार्टियां काफी हैं। गंदी राजनीति भी बहुत हुई। गोवा विकास चाहता है। यहां धन की कोई कमी नहीं है, केवल ईमानदार इरादे की कमी है। गोवा ईमानदार राजनीति चाहता है। मुख्यमंत्री ने राज्य में आप द्वारा अपने नारे ‘लेट्स क्लीन गोवाज पॉलिटिक्स’ को दोहराया। वे कांग्रेस पार्टी पर अपने विधायकों को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बेचने का आरोप लगाते हुए निशाना साधते रहे हैं। पार्टी को इस बार गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। हालांकि 2017 के चुनाव में, वह एक भी सीट जीतने में विफल रही।
मिलेगी मुफ्त बिजली , पुराने बिल होंगे माफ’
बता दें कि इससे पहले केजरीवाल पंजाब और उत्तराखंड का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने इन राज्यों में आप के सत्ता में आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया है। पार्टी प्रमुख द्वारा किए गए अन्य वादों में पुराने बिल माफ करना और किसानों को मुफ्त बिजली देना शामिल था। केजरीवाल ने दिल्ली में अपनी सरकार द्वारा किए गए कामों पर जिक्र करते हुए कहा कि अगर मौका दिया गया तो ‘आप’ अन्य चुनावी राज्यों में भी ऐसा कर सकती है।
केजरीवाल ने बीते रविवार को देहरादून में कहा, “कोई बिजली कटौती नहीं होगी। मुफ्त बिजली का मतलब लंबी कटौती नहीं है। जब हमने दिल्ली में सत्ता संभाली थी तो 7-8 घंटे बिजली की कटौती आम थी। हमने इसे सही किया।” केजरीवाल ने पिछले साल उन घरों के लिए 100 प्रतिशत सब्सिडी की घोषणा की थी जो दिल्ली में 200 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं। 201-400 यूनिट के उपभोक्ताओं को लगभग 50 फीसदी सब्सिडी मिली।