[gtranslate]
Country

मिजोरम में फिर पकड़ी गई हेरोइन की बड़ी खेप

देश के उत्तर पूर्वी के इलाकों से आए दिन तस्करी के मामले आते रहते हैं । इस बीच मिजोरम में एक बार फिर हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई है। इस मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में दो नाबलिकों को भी पकड़ा गया है। मामला लुंगलेई जिले का है। जहां 8.7 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की गई है । पुलिस के मुताबिक प्राप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लुंगलेई की जिला विशेष शाखा (डीएसबी) ने कल यानी 9 नवंबर को तल्वांग पुल और पुकपुई के करीब एक इलाके से 1.74 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है।

जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है वो चम्फाई जिले के रहने वाले हैं । इन आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ रोधी अधिनियम (एनडीपीएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही जिन दो नाबालिगों को पकड़ा गया है उन पर किशोर न्याय अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।”

गौरतलब है कि मिजोरम में इसी वर्ष अगस्त महीने में भी दो करोड़ से ज्यादा रुपए की हेरोइन पकड़ी गई थी। उस दौरान पुलिस ने सेरछिप जिले में कार्रवाई करते हुए एक महिला के घर पर छापा मारा था। जहां साबुन के 47 डिब्बों में इस प्रतिबंधित पदार्थ हेरोइन को छिपाकर रखा गया था, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD