महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने पूर्वी महाराष्ट्र के जिला यवतमाल में जिला प्रशासन ने बृहस्पतिवार रात से दस दिनों के लॉकडाउन का आदेश दिया.| इसी विदर्भ क्षेत्र के अमरावती जिले में शनिवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 7 बजे तक सप्ताह लॉकडाउन की घोषणा की गई थी.| कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे एक्शन में हैं. सीएम उद्धव ने आज यवतमाल, अमरावती और अकोला जिले के अधिकारियों और स्वास्थ अधिकारयों की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई हैं| इससे पहले डिप्टी सीएम ने कहाँ था की लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं | हो सकता हैं हमें सख्त नियम उठाने पड़े| यवतमाल के जिलाधिकारी एम डी सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना वायरस मामलों की संख्या एक फरवरी से बढ़ रही है और जिले में बुधवार तक की स्थिति के अनुसार यहां इसके 606 उचाराधीन मामले हैं.
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से लगभग 80 से 90 प्रतिशत मामले यवतमाल, पंढरकावड़ा और पुसद शहरों से सामने आ रहे हैं.
उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लास बंद रहेंगे और किसी भी धार्मिक कार्य की अनुमति नहीं दी जाएगी जबकि शादियों में केवल 50 व्यक्तियों को अनुमति दी जाएगी.
महाराष्ट्र सरकार यवतमाल, अमरावती और अकोला जिलों में कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए ‘किसी भी वक्त’ वहां पाबंदियों को सख्त कर सकती है.
हाल के दिनों में फिर से महाराष्ट्र में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है. राज्य में बुधवार को कोविड-19 के 4,787 नए मामले आए जो 2021 में राज्य में एक दिन में आए सर्वाधिक मामले हैं.
जिलों में बुधवार को सबसे ज्यादा 230 नए मामले अमरावती में आए. यहां मंगलवार को 82 मामले आए थे. एक अधिकारी ने बताया कि अकोला नगर निगम में बुधवार को 105 और मंगलवार को 67 नए मामले आए.