[gtranslate]
Country

पीएसी की बैठक में पीएम केयर्स फंड को लेकर हो सकता है हंगामा

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए किये गये लॉकडाउन के कारण संसदीय समितियों की बैठकें भी नहीं हो पाई। लेकिन अब सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए इन बैठकों को फिर से शुरू करने की तैयारी है। आज होने जा रही लोक लेखा समिति यानी पीएसी की बैठक में कोरोना महामारी से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर्स फंड पर चर्चा के दौरान जबर्दस्त हंगामे की संभावनाएं व्यक्त की जा रही हैं।

लोक लेखा समिति की बैठक पहली अप्रैल से शुरू होने वाले वित्तीय वर्ष की बैठक के साथ ही होती है। बैठक में पीएसी जांच और समीक्षा के लिए विषयों पर चर्चा करती है। जिन विषयों पर सहमति बनती है उन पर चर्चा के बाद संसद में रिपोर्ट पेश की जाती है। पीएसी की आज की बैठक में पीएम केयर्स फंड पर भी चर्चा की संभावनाएं हैं। अगर ऐसा हुआ तो इसमें हंगामा होना स्वाभाविक है क्योंकि पीएम केयर्स फंड को लेकर कांग्रेस समेत देश के अन्य विपक्षी दल सत्ताधारी बीजेपी पर लगातार हमला बोल रहे हैं। इसे लेकर कई बार कांग्रेस पहले भी केंद्र सरकार को घेर चुकी है।

कांग्रेस ने केंद्र पर आरोप लगाया है कि पीएम केयर्स फंड से खरीदे गए वेंटिलेटर में घोटाला हुआ है। यही नहीं कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि टिकटॉक समेत अन्य चीनी कंपनियों ने पीएम केयर्स फंड में पैसा दान दिया है। आपको बता दे कि लोक लेखा समिति का अध्यक्ष देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी का सांसद होता है। कांग्रेस इस समय देश की सबसे बड़ी पार्टी है, अधीर रंजन चौधरी लोक लेखा समिति के इस समय अध्यक्ष हैं। ऐसे में कांग्रेस पीएम केयर्स फंड को लेकर सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में है। वहीं बीजेपी ने भी इससे निपटने के लिए कमर कस ली है। केंद्र सरकार ने कांग्रेस के दावों को सिरे से खारिज किया है। बीजेपी ने अपने सभी लोक लेखा आयोग के सदस्यों को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD