जिस तरह से प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने ट्वीट किया है उससे तो लग नहीं रहा है कि उत्तर प्रदेश में 14 अप्रैल को लॉकडाऊन खत्म हो जाएगा। कोरोना वायरस के प्रदेश में बढ़ रहे मामलों से फिलहाल सरकार चिंतित है। आए दिन मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। इस मामले में सरकार फूंक-फूंककर कदम रख रही है।
अभी दो दिन पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले में अपने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की कांफ्रेस के जरिए राय मांगी थी। हालांकि, तब तो योगी लॉकडाउन को 14 अप्रैल के अगले दिन खोलने की बात कहते नजर आए थे। लेकिन दो दिन बाद अचानक प्रदेश के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने इस मामले में अब लाल झंडी दिखा दी है।
कोरोना से बचाव और तैयारी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार मीटिंग कर रहे हैं। रविवार को अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के सभी सांसद और मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। लॉकडाउन के समय में जनसामान्य को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए भी सांसद और मंत्रियों से अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने को कहा है। इसके साथ ही चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन खत्म किए जाने की स्थिति में भीड़ को कैसे व्यवस्थित रखा जाए और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रहे, इस पर भी सीएम योगी ने सभी से सुझाव मांगे थे।
इसके दो दिन बाद योगी सरकार ने इशारा किया है कि लोगों को लॉकडाउन खत्म होने के लिए 14 अप्रैल के बाद भी इंतजार करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि जरूरी नहीं कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाए। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साफ किया है कि जरूरी नहीं कि लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हो जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। अब तक उत्तर प्रदेश में कोरोना से 300 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं। तीन लोगों ने यूपी में इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर अपनी जान भी गंवा दी है।
इसे लेकर अवनीश अवस्थी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि जिस तरह से यूपी में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है उससे वह केवल यह कह सकते हैं कि हम शुरुआती स्टेज में हैं। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना असंभव है कि 14 अप्रैल तक लॉकडाउन समाप्त हो जाएगा। बहरहाल, सरकार प्रत्येक दिन मॉनिटरिंग कर रही है। कुछ जिलों में पूरा 100 प्रतिशत लॉकडाउन किया गया है। आने वाले दिनों में जनता का समर्थन बहुत महत्वपूर्ण है। हम यह सुनिश्चित करने के बाद ही लॉकडाउन खोलेंगे कि राज्य कोरोना मुक्त है। उन्होंने कहा कि यदि एक भी व्यक्ति संक्रमित बचा रहेगा तो बहुत मुश्किल होगा। इसलिए लॉकडाउन के खत्म होने की संभावना कम है।