[gtranslate]
Country

30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ना तय, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं जल्द ही घोषणा

30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ना तय, प्रधानमंत्री मोदी कर सकते हैं जल्द ही घोषणा

“पीएम मोदी ने सही फैसला लिया है लॉकडाउन बढ़ाने का। आज भारत कई विकसित देशों के मुकाबले में बेहतर स्थिति में है। क्योंकि हमने पहले ही लॉकडाउन का फ़ैसला ले लिया है। अगर इसे अब बंद कर दिया गया तो सारी कोशिशों पर पानी फिर जाएगा। इसे बढ़ाना बहुत जरूरी है।” उक्त ट्वीट दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज शनिवार को उस समय किया जब देश के अन्य मुख्यमंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना महामारी पर वीडियो कांफ्रेंसिग कर चुके थे।

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देश के सभी प्रदेश मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। जिसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले उक्त ट्वीट करके संकेत दे दिया कि देश में 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ना तय हैं। यह राय अकेले केजरीवाल की नहीं है बल्कि सर्वदलीय बैठक में देश के एक दर्जन मुख्यमंत्री की भी थी।

अरविंद केजरीवाल के इस तरह सबसे पहले ट्वीट करने का मतलब राजनीतिक गलियारों में यही निकाला जा रहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब बस लॉकडाउन बढ़ाने के लिए औपचारिकता पूर्ण फैसला लेने ही वाले हैं। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही देश को संबोधित करेंगे और इसी दौरान हो सकता है कि वह 2 सप्ताह यानी 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला सुना दे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह फैसला अकेले का नहीं होगा, बल्कि इसमें पूरे देश के 12 मुख्यमंत्रियों की राय कोरोना वायरस रोकने के लिए लाकडाऊन बढ़ाने की थी। आज कॉन्फ्रेंस के जरिए मुख्यमंत्रियों से 4 घंटे तक प्रधानमंत्री की बात चली तो कई मुख्यमंत्रियों ने अपनी समस्याओं को भी उनके सम्मुख रखा।

कांफ्रेस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने के लिए सुझाव दिए हैं। केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन आगे जारी रखने की मांग की है। जबकि इसके अलावा पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मांगी है।

इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि लॉकडाउन बढ़ाया जाना देश के लिए हितकर साबित होगा। इसके चलते ही उन्होंने पहले ही लॉकडाउन 1 मई तक बढ़ा दिया है। कैप्टन ने कहा कि उन्हें अपने प्रदेश में इंडस्ट्रियल और किसानों के लिए राहत चाहिए। जिससे लोगों को रोजगार मिल सके और रोटी के लिए अनाज मिल सके।

कांफ्रेंस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेहरे पर गमछे को मास्क के रूप में पहने नजर आए। यहां यह भी बताना जरूरी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विपक्ष के साथ यह पहली मीटिंग नहीं है, बल्कि इससे पहले भी वह 21 दिन में दो बार सर्वदलीय बैठक कर चुके हैं।

जिसमें पहली बैठक 20 मार्च और दूसरी 2 अप्रैल को की गई। इसमें सर्वदलीय बैठक में विपक्षियों ने एकजुटता दिखाई और प्रधानमंत्री की बात को प्राथमिकता दी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि केंद्र द्वारा पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि महामारी से लड़ने के लिए केंद्र सरकार पूरा वित्तीय भार अपने ऊपर लेगी।

आज कांफ्रेंस में सभी मुख्यमंत्रियों को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि जान है तो जहान है। मैं 24 घंटे सातों दिन फोन पर उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी मुझे सुझाव दे सकता है। उन्होंने कहा कि जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरुआत में इस पर जोर दिया गया कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लाकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है ।

देश के जयादातर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया। अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी जहान भी दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करेगा तो करोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी। गौरतलब है कि देश में दिनों दिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अब तक देश में 7000 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD