[gtranslate]
Country

दिल्ली सहित कई राज्यों में 3 मई के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन

दिल्ली सहित कई राज्यों में 3 मई के बाद बढ़ सकता है लॉकडाउन

देश में जिस तरह कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है, वैसे ही जनता की धड़कन भी बढ़ रही है। अब लोगों में बेचैनी होने लगी है। लगभग 40 दिन का लॉकडाउन पूरा होने के बाद क्या स्थिति रहेगी, इस पर सबकी नजर है। जैसे-जैसे 3 मई नजदीक आ रही है लोगों में चर्चा भी हो रही है कि अब आगे क्या होगा। मतलब 3 मई को लॉकडाउन खुलेगा या आगे बढ़ेगा।

इस मामले को लेकर कल दिल्ली में केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव ने एक मीटिंग की थी। जिसमें कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या दिनों-दिन बढ़ने पर चिंताजनक स्थिति सामने आई हैं। दूसरी तरफ दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने को लेकर एक कोविड-19 कमेटी का गठन किया था। जिसमें मामला यह है आ रहा है कि लाकडाउन आगे बढ़ना तय है।

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने तो इसकी बकायदा अनौपचारिक घोषणा भी कर दी है। जिसमें वह 16 जून तक लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में नजर आ रहे हैं। जबकि देश के प्रधानमंत्री एक बार फिर प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के साथ इस संबंध में कल एक विडियो कांफ्रेस कर रहे हैं।

यह बैठक भी किस नतीजे पर पहुंचेगी कुछ कहा नहीं जा सकता है। फिलहाल के जो आंकड़े सामने आ रहे हैं उसके मद्देनजर दिल्ली के साथ ही पांच राज्य लॉकडाउन को 3 मई से आगे बढ़ाने के पक्षधर नजर आ रहे हैं।

गौरतलब है कि कल कैबिनेट सचिव राजीव गौबा ने विभिन्न राज्यों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशकों और स्वास्थ्य विभाग से जुड़े प्रमुख अधिकारियों के साथ मौजूदा हालात की समीक्षा की है। जिसमेें केन्द्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर हो रही लगातार समीक्षा में लॉकडाउन को और आगे बढ़ाने के बारे में विचार हो रहा है।

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि अब तक किसी राज्य सरकार ने भी लॉकडाउन समाप्त करने की बात नहीं कही है। बल्कि कुछ राज्यों ने तो तीन मई के बाद भी कुछ समय के लिए प्रतिबंध जारी रखने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, हालात को नियंत्रण में रखने के लिए गृह मंत्रालय लगातार रियायतों की घोषणा कर रहा है। जिससे लोगों की दिक्कत कम होने की संभावना है।

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ रहे है। ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई कोविड-19 मामलों की कमेटी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है। कमेटी का सुझाव है कि दिल्ली में लॉकडाउन को 16 मई तक के लिए बढ़ाया जाना चाहिए।

कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार की समिति के अध्यक्ष डॉ एसके सरीन ने कल कहा था कि भारत में अभी भी महामारी का ग्राफ चढ़ रहा है और इसलिए प्रतिबंधों को कम करने का मतलब होगा कि मामले अनियंत्रित रूप से बढ़ेंगे। दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या काफी है इसलिए इसे बढ़ाना बुद्धिमानी होगी, लॉकडाउन को 16 मई तक बढ़ाना होगा।

इसी के साथ महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब और ओडिशा ने भी अपने-अपने राज्यों में 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत दिया है। यहां हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी तरह की रियायत भी नहीं दी जाएगी।

इसके अलावा छह अन्य राज्यों- गुजरात, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक का कहना है कि वह केंद्र सरकार के आदेश का पालन करेंगे। यानी कि देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की समीक्षा के बाद ही कुछ बोला जाएगा।

इसी के साथ असम, केरल और बिहार का कहना है कि वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों की बैठक के बाद फैसला लेंगे। अब देखना यह है कि कल देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी इस मामले में क्या रणनीति बनाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD