देश में कोरोना के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आ रहे हैं ।मुंबई में तो हालत बहुत ही चिंताजनक है । इसके मद्देनजर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने केंद्र सरकार की घोषणा से पहले ही 31 मई तक राज्य में लॉकडाउन लागू कर दिया है । जबकि पंजाब ने पहले ही 31 मई तक पूरे प्रदेश में लॉकडाउन जारी रखने की घोषणा कर दी थी । पंजाब में 17 मई के बाद कर्फ्यू वाले इलाकों में ढील दी जाएगी। लेकिन पूरे प्रदेश में लॉकडाउन 31 मई तक लागू रहेगा।
गौरतलब है कि कल कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र में राजधानी मुंबई सहित सभी हॉटस्पॉट इलाकों में लॉकडाउन को बढ़ाकर 31 मई तक किया गया था। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन, पुणे, सोलापुर, औरंगाबाद और मालेगांव में लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई थी। अब पूरे राज्य में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बड़ी तबाही देखने को मिल रही है। महाराष्ट्र में कोविड-19 के कुल 30706 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। इनमें से 7088 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 1135 लोगों की जान जा चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 67 और लोगों की इस वायरस के संक्रमण से मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में मृतक संख्या 1135 हो गई है। यह लगातार तीसरा दिन है जब राज्य में 1500 से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आए हैं। अगर मुंबई की ही बात करें तो अकेले इस महानगर में 18555 कोरोना संक्रमित हो गए हैं जबकि यहां मरने वालों की संख्या 696 हो गई है।
मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितों की संख्या 1198 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में यहां इस वायरस के संक्रमण से किसी की जान नहीं गई है और मरने वालों का आंकड़ा 53 पर स्थिर है।
महाराष्ट्र के ऐलान के एक दिन पहले यानी शनिवार को ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में लागू कोविड-19 लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा, लेकिन सरकार कर्फ्यू वाली पाबंदियां हटा लेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मई से राज्य मे कर्फ्यू नहीं होगा। लेकिन लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा। उन्होंने संकेत दिया कि 18 मई से कुछ हद तक सार्वजनिक परिवहन भी चलने लगेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 18 मई से और ढील की घोषणा करेगी, लेकिन साथ ही उन्होंने राज्य में कोविड-19 को फैलने से रोकने के लिए लोगों की मदद मांगी। अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैं 18 मई से ज्यादातर दुकानों और छोटे उद्योगों को खोलने की अनुमति दूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दौरान शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों की फीस में इस साल कोई वृद्धि नहीं होगी।