लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई को समाप्त होगा । इस चरण के समाप्त होने से पहले लोग कयास लगा रहे थे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीवी पर अवतरित होंगे और आगे का समाचार बताएंगे। लेकिन इस दौरान नरेंद्र मोदी शायद टीवी से दूरी बनाकर देश की जनता के सामने नहीं आना चाह रहे हैं।
फिलहाल लोग असमंजस में है कि 3 मई के बाद अब क्या होगा। इसी दौरान देश के गृह मंत्रालय से खबर आ रही है कि लॉकडाउन अब 17 मई तक बढ़ा दिया गया है।यानी कि पूरे 2 सप्ताह तक लॉक डाउन रहेगा।
बताया जा रहा है कि अभी कुछ देर पहले इस संबंध में गृह मंत्रालय में एक मीटिंग हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया। गौरतलब है कि आज सुबह के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट के मुख मंत्रियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। जिसमें ताजा हालातों पर गहन चिंतन मनन हुआ था।
गौरतलब है कि देश में कोरोना संकट को टालने के लिए लॉकडाउन का दूसरा चरण लागू है, जोकि 3 मई को खत्म होगा। वहीं, इसी बीच खबर आ रही है कि लॉकडाउन को 2 हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय की ओर से कह गया है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देश में लॉकडाउन को बढ़ाया जा रहा है। लॉकडाउन का तीसरा चरण 4 मई से 17 मई तक लागू रहेगा।