वारदातों के इस सफर में प्रेम से शुरू हुई कहानियों का अंत अपने प्रेमी की मौत से हो रहा है। इस तरह के बढ़ते मामले देश में फैलते जा रहे हैं। कुछ महीने पहले शर्द्धा वॉकर मर्डर केस ने देश को झकझोर कर रख दिया था और अब फिरसे इस तरह की वारदातों को दिल्ली और मुंबई में अंजाम दिया गया है। इन नै वारदातों में केवल किरदार अलग हैं लेकिन वारदातें एक दूसरे से बिलकुल एक जैसी ही हैं। बढ़ रहे हिंसा के इन मामलों ने भारत की सरजमीन को हिलाकर रख दिया है।
वेलेनटिन डे से तीन दिन पहले हत्या की यह कहानी वर्ष 2018 में एक कोचिंग सेंटर से शुरू हुई। कोचिंग सेंटर में मुलाकात के दौरान दोनों की दोस्ती हुई। ये दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली जो लिव-इन तक जा पहुंची। दो साल तक लिव-इन में रहने के बाद जब बात शादी तक पहुंची तो प्रेम की बघ्घी डगमगाने लगी। लड़की और लड़के में शादी को लेकर विवाद बढ़ने लगा। परिवार की सहमति से जब लड़का कहीं और शादी करने लगा तो लड़की ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया। लड़के की सगाई वाले दिन वह अपनी प्रेमिका से मिलने गया और शादी के मसले पर बेहेस बढ़ने लगी। बहस इतनी बढ़ गई कि प्रेमी ने प्रेमिका का चार्जिंग वायर से गला घोंटकर हत्या कर दी, इतना ही नहीं साहिल नाम के इस लड़के ने इस वारदात को अंजाम देकर अगले ही दिन किसी और लड़की से शादी करने का मामला भी सामने आया है।
मामले की जांच-पड़ताल
डीसीपी ऑफ़ क्राइम ब्रांच, सतीश कुमार ने बताया कि मृतक निक्की यादव जिसकी उम्र 22 वर्ष, हरियाणा के झज्जर की रहने वाली थी। वह 2018 से पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में साहिल गहलोत जिसकी उम्र 24 वर्ष, के साथ लिव-इन में रह रही थी। साहिल की शादी परिवार ने कहीं और तय कर दी थी। इस बात पर 9 फरवरी को निक्की और साहिल के बीच बहस हुई। बहस के अगले दिन यानी 10 फरवरी को साहिल ने दिल्ली के आईएसबीटी के पास कार में मोबाइल केबल से निक्की का गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद लाश को कार में लेकर घूमता रहा, फिर मित्रांव गांव के बाहरी इलाके में बने अपने ढाबे के फ्रिज में छिपा दिया। और उसी दिन दूसरी लड़की से शादी भी कर ली।
पूछताछ के बाद क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि निक्की को जब 9 फरवरी की रात को पता लगा कि साहिल की सगाई हो गई है तो वह उसे फोन करने लगी। इसके बाद दोनों रात एक बजे मिले। दोनों गोवा भागना चाहते थे। जब साहिल को गोवा की टिकट नहीं मिली तो दोनों ने उत्तराखंड या हिमाचल जाने का प्लान किया जिसके लिए वह पहले आनंद विहार फिर कश्मीरी गेट आईएसबीटी पर पहुंचे। इतने में साहिल के परिजनों के फोन आने लग गए। परिजन तुरंत घर आने के लिए साहिल पर दवाब बनाने लगे। साहिल घर जाने लगा तो निक्की उससे झगड़ा करने लगी। निक्की ने साहिल से एक साथ खुदकुशी करने की बात कही, लेकिन साहिल इसके लिए तैयार नहीं हुआ। इस पर निक्की उससे शादी करने की जिद करने लगी। जब आरोपी नहीं माना तो निक्की ने उसके माता-पिता उल्टा-सीधा बोलना शुरू कर दिया। इस पर साहिल ने आपा खो दिया और केबल से निक्की की गला दबाकर हत्या कर दी।
40 किलोमीटर तक ड्राइवर के बगल वाली सीट पर थी निक्की की लाश
इसके बाद शव को चालक के साथ वाली आगे की सीट पर बैठने की सीट में लिटा दिया। इसके बाद सीट बेल्ट लगाई और 40 किलोमीटर कार चलाकर ढाबे पर ले गया। साहिल ने शादी के बाद निक्की के शव को नाले में फेंकने या फिर सूटकेस में रखकर दिल्ली से बाहर फेंकने की साजिश रची थी।
इस मामले पर लगातार एक्शन लिए जा रहे हैं और आरोपी जहां-जहां गया वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। इसके लिए अपराध शाखा की कई टीमें लगाई गई हैं तो निक्की को ले जाने वाली जगह की फुटेज की जांच कर रहे हैं। पुलिस साहिल के मोबाइल की लोकेशन भी खंगाल रही है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध शाखा) रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि आरोपी साहिल ने जो बयान दिए हैं उसकी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व साहिल के मोबाइल की लोकेशन आदि की भी पड़ताल कर रही है।
निक्की के पिता की मांग
गुरुग्राम में मोटर गैरेज चलाने वाले निक्की के पिता सुनील यादव ने कहा कि हमारी बेटी चली गई। वह अब नहीं है। अब हम केवल न्याय चाहते हैं। इस क्रूर अपराध के लिए साहिल को फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए। पोस्टमार्टम हाउस के बाहर इंतजार कर रहे निक्की के चचेरे भाई जगदीश यादव ने कहा कि वे साहिल गहलोत के साथ उसके संबंधों के बारे में नहीं जानते थे और न ही उसने कभी अपने परिवार के किसी सदस्य को उस व्यक्ति के बारे में बताया था।