शराब के ठेके चालू होने की चर्चाओं पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विराम लगा दिया। उन्होंने कहा कि सरकार सैनिटाइजर बनाने के लिए ईएनए और एथनॉल की आवश्यकता होती है और इसकी हिमाचल और दिल्ली राज्य की पत्र के जरिए मांग भी आई है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में इन शराब फैक्ट्रियों और डिस्टलरीज को चलने की अनुमति देनी पड़ी। शराब के ठेके नहीं चालू करने जा रही। विरोधी झूठा और भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार पर्याप्त मात्रा में ईएनए के उत्पादन के लिए कच्चे खाद्य पदार्थ की आपूर्ति अन्य राज्यों को कर रही है।
सरकार शराब माफियापर निरंतर लगाम कस रही है और आने वाले समय में स्टॉक चैकिंग कर कार्रवाई करेगी। किसानों के बारे में बोलते हुए दुष्यंत ने कहा, सरकार ने कोरोना महामारी को कंट्रोल करने और किसानों की सहूलियत को देखते हुए प्रदेशभर में पिछली बार से चार गुणा अधिक फसल परचेज सेंटर बेहतर सुविधा के साथ बनाए गए है।
15 अप्रैल से सरसों की फसल की खरीद शुरु हो जाएगी। प्रदेश में फसल की कटाई के लिए कंबाइन की उचित व्यवस्था करने के लिए अन्य राज्यों से कंबाइनें मंगवा ली गई है। सरकार ने आज प्रदेश में 5000 से ज्यादा कंबाइन की व्यवस्था कर दी है। कोरोना संकट के बीच बुधवार को अच्छी खबर आई। मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा समेत देशभर में इस बार मॉनसून सामान्य रहेगा।
राजधानी चंडीगढ़ में पहले मॉनसून औसतन एक जुलाई को आता रहा है, लेकिन अब यह पांच दिन पहले 26 जून को आएगा। पहले मॉनसून की विदाई औसतन 22 सितंबर को होती थी, अब भी इसी तारीख को संभावित है। हरियाणा में मॉनसून भी अमूमन चंडीगढ़ के साथ ही आता है। पिछले 10 साल में छह बार ऐसी स्थिति रही है कि मॉनसून हरियाणा में जुलाई में ही आया है। जबकि चार बार जून में आया है।