[gtranslate]
Country

‘मोदी’ सरनेम पर ललित मोदी करेंगे राहुल पर केस

”आखिर सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों हैं?’ इस बयान को देने के बाद से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी संसद की सदस्यता गंवा दी है। लेकिन लगता नहीं है कि सूरत कोर्ट द्वारा मानहानि मामले में दोषी ठहराए जाने और लोकसभा की सदस्यता गंवाने के बाद भी मामला थम जाएगा। क्योंकि अब इसी बयान को लेकर अरबपति बिजनेसमैन ललित मोदी ने यूनाइटेड किंगडम (यूके) में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात कही है। वह देश के खजाने को लूटने वालों की सूची में बार-बार अपना नाम शामिल होने से तंग आ चुके हैं। पिछले कई सालों से विदेश में रह रहे ललित मोदी ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया और कहा कि वह राहुल गांधी को अदालत में घसीटने के बाद ही मानेंगे। वहीं पटना कोर्ट ने इसी मामले में राहुल को 12 अप्रैल को पेश होने को कहा है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी की शिकायत पर राहुल को तलब किया गया है।
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में कुछ नाम गिनाकर कहा था- ‘आखिर इन सभी चोरों के सरनेम मोदी ही क्यों हैं?’ गुजरात में, भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल गांधी पर मोदी समुदाय को बदनाम करने का आरोप लगाया और कांग्रेस नेता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया। इसी मामले में सूरत की अदालत ने राहुल गांधी को दो साल कैद की सजा सुनाई थी। इस सजा की वजह से राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता छिन गई थी। वह केरल के वायनाड से सांसद थे।
अब ललित मोदी ने कहा है कि वह भी राहुल के खिलाफ यूके में ही केस करने जा रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं देख रहा हूं कि जो भी चाहता है वह मुझे बार-बार भगोड़ा कहता है। (राहुल) गांधी के लोग भी इसे बार-बार दोहराते हैं। क्यों? मुझे इसके लिए कब दोषी ठहराया गया है? अब आम नागरिक भी राहुल गांधी की भाषा में बोलने लगे हैं। ऐसा लगता है कि उनके और सभी विपक्षी नेताओं के पास करने के लिए कोई काम नहीं है, इसलिए वे भी या तो अच्छी तरह से वाकिफ नहीं हैं या दुर्भावनापूर्ण मंशा के शिकार हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने राहुल गांधी को तुरंत कम से कम ब्रिटेन की एक अदालत में घसीटने का फैसला किया है। निश्चित तौर पर उन्हें कोई ठोस सबूत देना होगा। आशा है कि उसे अपनी मूर्खता साबित करते देखने की उम्मीद है।
ललित मोदी ने कांग्रेस पर देश को लूटने और विदेशों में संपत्ति हड़पने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कुछ दिग्गज नेताओं का नाम लेते हुए दावा किया कि ये सभी गांधी परिवार को सामान पहुंचाने वाले थे। उन्होंने इस लिस्ट में आरके धवन, सीताराम केसरी, मोतीलाल वोहरा, सीताराम केसरी और नारायण दत्त तिवारी का नाम लिया। उन्होंने लिखा, ‘कमलनाथ से पूछिए आपकी सारी संपत्ति विदेश में कैसे आ गई। मैं पते और तस्वीरें भेज सकता हूं। भारत की जनता को मूर्ख मत बनाओ कि असली लुटेरा कौन है। ललित मोदी ने कहा कि गांधी परिवार भारत पर अपना आधिपत्य मानता है। उन्होंने लिखा, ‘गांधी परिवार यह सब ऐसे करता है जैसे उसे हमारे देश पर शासन करने का अधिकार है।’
उन्होंने कहा कि वह भारत लौटने को भी तैयार हैं, लेकिन तब तक नहीं जब तक असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए सख्त कानून नहीं बन जाता। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल में उन पर एक कौड़ी के घोटाले का आरोप साबित नहीं हुआ । लेकिन यह तय है कि मैंने दुनिया का सबसे बड़ा खेल आयोजन बनाया, जिसने करीब 100 अरब डॉलर कमाए। उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के एक नेता को यह नहीं भूलना चाहिए कि 1950 के शुरुआती दशकों में मोदी परिवार ने उनके और उनके देश के लिए जितना सोचा था उससे कहीं ज्यादा किया है । मैंने भी इतना कुछ किया है कि वह अपने पूरे जीवन में करने का सपना भी नहीं देख सकते।

यह भी पढ़ें : क्या 1 अप्रैल से महंगा हो जाएगा ‘UPI पेमेंट’!

You may also like

MERA DDDD DDD DD