अस्पतालों के कोरोना इलाज के दौरान यौन उत्पीड़न की खबरें आ रही हैं। इस बीच महाराष्ट्र के अमरावती जिले से भी एक शर्मनाक खबर आई है। यहां अस्पताल के एक लैब तकनीशियन ने कोरोना जांच के बहाने एक महिला का यौन उत्पीड़न किया। उसने जांच के लिए जानबूझकर महिला के जननांग का स्वाब नमूना ले लिया। इससे जनता में काफी आक्रोश है।
अमरावती पुलिस ने लैब तकनीशियन को दुष्कर्म का आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। महाराष्ट्र के बदनेरा थाने पुलिस निरीक्षक पंजाब वंजारी के अनुसार शिकायतकर्ता महिला एक माल में काम करती थी। 24 जुलाई को वहां के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसी को देखते हुए 28 जुलाई को माॅल के 20-25 कर्मचारियों का टेस्ट सरकारी लैब में कराया। स्वाब नमूना नाक से लेना था, लेकिन आरोप है कि लैब तकनीशियन ने महिला के जननांग से भी स्वाब का नमूना लिया।
जिलाधिकारी शैलेष नवल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 376 (दुष्कर्म) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। जिले की प्रभारी मंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर और सांसद नवनीत कौर राणा ने इस घटना पर नाराजगी जाहिर की। सांसद नवनीत कौर राणा ने तकनीशियन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।