केरल के कोच्चि में अब शहर के यात्री मेट्रो के अंदर साइकिल ले जा सकेंगे। शहर में लोग साइकिल का ज्यादा प्रयोग करें इसलिए यह फैसला कोच्चि मेट्रो ने लिया है। कोच्चि के छह मेट्रो स्टेशनो पर पहले अनुमति दी गई है। चांगमपुझा पार्क,पलारीवट्टोम, टाउन हॉल, एर्नाकुलम दक्षिण, महाराजा कॉलेज और एलामकुलम मेट्रो स्टेशनों पर यात्री साइकिल ले जा सकेंगे। एंट्री और एग्जिट इन स्टेशनों तक सीमित रहेगा। यदि मेट्रो स्टेशनों पर भारी मांग होती है तो इस सेवा को सभी स्टेशनों तक बढ़ाया जाएगा।
कोच्चि मेट्रो के एमडी अलकेश कुमार शर्मा ने बताया कि ”परिवहन के गैर-मोटर मोड के साथ एंड-टू-एंड कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने और स्वस्थ लाइफस्टाइल को प्रोत्साहित करने के लिए मेट्रो के अंदर साइकिल ले जाने की अनुमति दी गई है। ताकि लोग फिटनेस और व्यायाम के महत्व से अवगत हों। इस फैसले से लोग साइकिल का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित होंगे। साइकिल चालक स्टेशन पर लिफ्ट का उपयोग कर सकते हैं।”