[gtranslate]
Country

कांग्रेस से आजाद हो टीएमसी में शामिल होंगे कीर्ति

कांग्रेस पार्टी में अंदरूनी खींचतान के चलते राज्य इकाइयों में लगातार टूट का सिलसिला जारी है। इस बार पार्टी छोड़ने वाले दिग्गज नेता हैं कीर्ति आजाद। उन्होंने ऐसे समय में पार्टी को झटका दिया है जब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली दौरे पर हैं। इस दौरान वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं, लेकिन इस मुलाकात से पहले ही उन्होंने कांग्रेस को बड़ा झटका दे दिया है। खबर  है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कीर्ति आजाद आज कांग्रेस से आजाद होकर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं । कहा यह भी जा रहा है कि ममता बनर्जी की मौजूदगी में वह टीएमसी में शामिल हों।

 


मुलाकात से पहले ममता बनर्जी ने दिया सोनिया गांधी को झटका

 

दरअसल ,क्रिकेट से राजनीति में और फिर बीजेपी से कांग्रेस में आए कीर्ति आजाद अब अपनी नई राजनीतिक पारी शुरू करने वाले हैं। कीर्ति आजाद आज कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी भी दिल्ली में हैं। सूत्रों के मुताबिक, आजाद उनसे मिलने के बाद टीएमसी में शामिल हो सकते हैं।

गौरतलब है कि कीर्ति आजाद के तौर पर टीएमसी को बिहार में बड़ा चेहरा मिलेगा। आजाद के पिता कांग्रेस नेता और बिहार मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 1983 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा रहे कीर्ति आजाद ने अपनी राजनीतिक पारी भारतीय जनता पार्टी से शुरू की थी। हालांकि, बीजेपी नेता अरुण जेटली से उनके रिश्तों में तल्खियां इस कदर बढ़ी कि वह पिछले लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में  शामिल हुवे थे ।

 

यह भी पढ़ें : बाहर से ज्यादा भीतर से जूझ रही कांग्रेस

 

साल 2019 आम चुनाव कीर्ति आजाद ने कांग्रेस की टिकट पर लड़ा लेकिन वह जीत नहीं सके। कीर्ति आजाद को दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने की भी चर्चा थी लेकिन ऐसा न होने पर वह पार्टी में लंबे समय से उपेक्षित महसूस कर रहे थे।

 वह करीब तीन साल पहले भाजपा का साथ छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। कीर्ति बिहार के कद्दावर नेता व पूर्व मुख्यमंत्री भागवत झा आजाद के बेटे हैं। वे दिल्ली से एक बार विधायक और दरभंगा से तीन बार सांसद भी रह चुके हैं।

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD