[gtranslate]
Country

रिश्तो का कत्ल: कुत्तो को रोटी नहीं खिलाई तो बहन की कर दी हत्या 

देश में रिश्तो के कत्ल की खबरे अखबारों में अटी पड़ी रहती है। आए दिन कोई ऐसी खबर पढ़ने को मिल जाती है जिसमे लगता है कि दुनिया में रिश्ते नातो की कोई कद्र ही नहीं रही। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एक ऐसी ही सनसनीखेज खबर सामने आई है। जिसमे जिस भाई को बहन रक्षा बंधन के सूत्र में राखी बांधकर अपनी रक्षा का वचन लेता है उसी भाई ने अपनी बहन का कत्ल कर दिया। कारण बना कुत्तो को रोटी न खिलाना।

शर्मनाक यह है कि हत्यारे भाई को जरा सा भी अफ़सोस नहीं है कि उसने अपनी बहन की हत्या कर दी। यह तब सामने आया जब हत्यारे भाई ने रिश्तेदारों को फोन करके बताया कि उसने अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी। बताया जाता है कि आरोपी कुत्तों की खरीद-फरोख्त करता है। उसके पास 25 से ज्यादा कुत्ते हैं। इनके लिए वह बहन से हर दिन रोटी बनवाता था। बहन ने इनकार किया तो इसके बाद बहन का इंकार उससे सहन नहीं हुआ इसके बाद उसने उसे गोली मार दी।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार मेरठ की कैलाश वाटिका कॉलोनी में रहने वाले योगेंद्र कुमार बिल्डर हैं। वे यहां अपनी मां सरोज, बहन पारुल और छोटे भाई आशीष के साथ रहता था । कल शाम आशीष ने पारुल (26) से कुत्तों के लिए रोटी बनाने को कहा, उसने मना कर दिया तो दोनों के बीच बहस हो गई। रात आशीष ने रिवॉल्वर से बहन के सिर में पीछे से एक गोली मार दी। इसके बाद एक गोली सीने में मारी। पारुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD