[gtranslate]
Country

‘मां को मारा’ और शव लेकर पहुंची पुलिस स्टेशन

 

दुनिया भर से हत्याओं के अजीबों-गरीब मामले सामने आ रहे हैं। कहीं दिन दहाड़े चाक़ू मार कर हत्याएं हो रही हैं तो कहीं घरवालों के द्वारा छोटे-छोटे मामलों पर हत्याएं की जा रही हैं। एक ऐसा ही मामला बेंगलुरु से सामने आया है। जहां 39 वर्षीय महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने अपनी मां की हत्या कर दी और हत्या के बाद शव को सूटकेस में भर कर पुलिस स्टेशन पहुंचीं और अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने महिला को अरेस्ट कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। जांच में पता चला, महिला का अपनी मां से अक्सर झगड़ा होता था। इससे तंग आकर उसने इस संगीन अपराध को अंजाम दिया।

 

कैसे हुई वारदात?

आरोपी महिला की पहचान सेनाली सेन के रूप में हुई है। वह वेस्ट बंगाल की रहने वाली है। फिलहाल बेंगलुरु में अपने पति और सास के साथ एक फ्लैट में रहती है। सोमवार को वह मीको लेआउट थाना में एक सूटकेस लेकर पहुंची और पूरा मामला बताया। उसने पुलिस को बताया कि इसमें उसकी मां की बॉडी है। जिसके बाद उसे फौरन धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर अरेस्ट कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, घटना के वक्त पति घर पर नहीं था, और महिला की सास दूसरे कमरे में थी। मगर वह इस बात से अनजान थी कि बहू ने अपनी मां को मार डाला है। इस मामले की आगे की जांच पुलिस कर रही है।

यह भी पढ़ें; श्रद्धा मर्डर; पॉलीग्राफ टेस्ट

 

इस तरह बेरहमी से हत्या का पिछले दो दिनों में यह दूसरा मामला है। एक दिन पहले तेलंगाना में एक ट्रेन नर्स की भी हत्या इसी तरह कर दी गई थी। हत्यारों ने उसकी आंखें पेचकस से फोड़ कर ब्लेड से गला काट दिया था। रविवार को नर्स का शव तालाब में तैरता मिला था। हत्या का आरोप नर्स के जीजा पर लगाया गया है। नर्स का बीती रात उसकी बड़ी बहन के पति अनिल से झगड़ा हुआ था। अनिल ने उसे थप्पड़ मारा। जिसके बाद नर्स घर से निकल गई। पुलिस को शक है कि जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी हत्या कर, उसके शव को नाले में फेक दिया गया।

You may also like

MERA DDDD DDD DD