[gtranslate]
Country

‘खावे गोरी का यार, बलम तरसे’ JJP में कहीं बगावत के संकेत तो नहीं?

राम कुमार गौतम हरियाणा के वरिष्ठ नेता है। लेकिन आजकल वह अपनी ही जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) से नाराज चल रहे हैं। कारण है उनका हरियाणा मंत्रिमंडल में नंबर नहीं लगना। राम कुमार गौतम ने अपनी नाराजगी एक वीडियो के जरिए प्रकट की है। जिसमें उन्होंने जेजेपी के प्रमुख नेता और हरियाणा सरकार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पर सीधा वार किया है।

आजकल सत्ता के गलियारों में यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के साथ ही यह भी चर्चा चल गयी है कि जेजेपी में कही टूट तो नहीं होने वाली है। हालांकि जेजेपी में राम कुमार के विरोधी सुरो को बगावत के नजरिए से देखा जा रहा है। फिलहाल जेजेपी के मुखिया ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है।

यहां यह भी बताना जरुरी है कि राम कुमार गौतम बीजेपी से कांग्रेस बारास्ता जेजेपी में पहुंचे है। याद रहे कि राम कुमार गौतम एक समय में बीजेपी के विधायक रहते हुए विधायक दल नेता भी रह चुके हैं। वे कांग्रेस में भी कुछ समय तक रहे और अब जेजेपी के अस्तित्व में आने के साथ ही दुष्यंत चौटाला के साथ खड़े हैं।

राम कुमार के बारे में विशेष बात यह है कि उन्होंने भाजपा की पिछली सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु को हराया था। जब तीन माह पूर्व हरियाणा में सरकार बनी थी तब बहुत जोरो से चर्चा थी कि भाजपा के साथ जेजेपी गठबंधन की सरकार में राम कुमार गौतम भी मंत्री बन सकते है।

गौरतलब है कि जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम का चार दिन पहले हरियाणा विधानसभा के एक दिवसीय सत्र के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ था  इस वीडियो में राम कुमार गौतम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

यहां यह भी बताना जरुरी है कि यह वीडियो विधानसभा लॉबी का है। जिसमें कई विधायक और मंत्रियों के बीच बैठे गौतम ने कैप्टन अभिमन्यु का नाम लिए बिना ही कहा कि रिश्तेदारी के कारण मेरा नंबर नहीं लगा।

इस दौरान राम कुमार गौतम ने दुष्यंत चौटाला पर टिप्पणी करते हुए अमिताभ बच्चन की फिल्म का हवाला देकर कहा था कि, अकेला दस-दस विभाग ले रहा है, ये तो वही हाल हुआ कि ‘खावे गोरी का यार बलम तरसे’। राम कुमार गौतम ने आगे कहा कि हमने पार्टी बनाई, हमने पार्टी खड़ी की और आज हम ही किनारे लगा दिए गए हैं। इसके बाद ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और सियासी गलियारों में चर्चाएं और भी तेज हो गई है।

हरियाणा की जेजेपी और भाजपा सरकार में मंत्री न बनाए जाने से नाराज चल रहे जेजेपी ( जननायक जनता पार्टी ) के विधायक रामकुमार गौतम को विधानसभा के भीतर पार्टी नेता एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया है। बहरहाल ,पार्टी हाईकमान द्वारा उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके दो सप्ताह में स्थिति स्पष्ट करने को कहा गया हैं। याद रहे कि रामकुमार गौतम पहले से ही पार्टी से दूरी बनाए हुए हैं।

जननायक जनता पार्टी को गत 24 दिसंबर को तब झटका लगा जब उसके विधायक एवं वरिष्ठ नेता राम कुमार गौतम ने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। तब इस्तीफा देते समय राम कुमार गौतम ने कहा था कि पार्टी जिस तरह से चल रही है, वह उससे निराश हैं। गौतम ने चौटाला को चेताते हुए यह भी कहा कि जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला को यह नहीं भूलना चाहिए कि वह अपनी पार्टी के विधायकों के समर्थन से उप मुख्यमंत्री बने हैं। लेकिन फिलहाल उनके वीडियो ने हरियाणा में राजनीतिक सरगर्मिया बढ़ा दी है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD