[gtranslate]
Country

कब होंगे केरल लोकसभा सीट के उपचुनाव

 

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने के बाद से ये सवाल उठने लगे हैं कि वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कब होंगे। इसको लेकर इलेक्शन कमीशन ने कहा कि केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की घोषणा की कोई जल्दी नहीं है क्योंकि राहुल गांधी को अदालत ने अपनी सदस्यता को बहाल करने के लिए अपील के लिए 30 दिन का समय दिया गया है।

 

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने फरवरी तक खाली होने वाली सीटों पर उपचुनाव को लेकर फैसला लेते हुए कहा, ‘कोई जल्दबाजी नहीं है, हम इंतजार करेंगे। अदालत ने जिस उपाय की बात की है उसे पूरा होने तक कोई जल्दी नहीं है, हम इसके बाद कदम उठाएंगे।’

चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट के खाली होने की अधिसूचना 23 मार्च को आई। कानून ये कहता है कि सीट के खाली होने के बाद के 6 महीनों में उपचुनाव कराना होता है। साथ ही कानून के तहत अगर लोकसभा का कार्यकाल एक साल के कम बचा हो तो उपचुनाव नहीं कराया जाता।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वायनाड लोकसभा सीट के चुनाव के संदर्भ में अभी एक साल से अधिक का समय बचा है। दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सूरत के कोर्ट ने 2019 में दिए एक बयान के मामले में दोषी ठहराते हुए दो साल की सजा सुनाई है। इसके बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी लोकसभा की सदस्यता को रद्द कर दिया है. अगर उनकी सदस्यता बहाल नहीं होती है तो वो 2024 का लोकसभा चुनाव भी नहीं लड़ पाएंगे।

You may also like

MERA DDDD DDD DD