[gtranslate]
Country

केजरीवाल की सियासी मांग भारतीय नोटों पर हो लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर

गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले हीराजनीतिक पार्टिया आपने-अपने समीकरण साधने में जुट गई है। इसी सिलसिले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरवीद्र केजरीवाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के गढ़ में सेंध लगाने की हर कोशिश में जुटे हुए है। इसके लिए आधिकारिक तौर पर आज यानी 27 अक्टूबर से आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार अभियान शुरू हो चुका है।28 अक्टूबर से तीन दिन के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुजरात दौरे पर रहेंगे,जहां वो कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे,लेकिन इससेठीक पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय नोटों पर महात्मा गांधी के साथ लक्ष्मी और गणेश की भी तस्वीर लगाने की मांग की है।

 

इस दौरान यह भी कि इससे देश की अर्थव्यवस्था सुधरेगी। लक्ष्मीजी समृद्धि की देवी हैं तो गणेश जी विघ्न दूर करने वाले है। इसकी शुरुआत नए छपते नोटों से की जा सकती है। जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी समेत कई अन्य दलों ने तो अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,हरियाणा के गृह मंत्री और भाजपा नेता अनिल विज ने तो कहा है कि कि आखिरकार लक्ष्मी के पुजारी केजरीवाल के होठों पर बात आ ही गई।अनिल विज ने तो यह भी कहा कि बहाना चाहे नोट पर तस्वीर छापने का हो लेकिन हर काम करने से पहले लक्ष्मी आंखों के सामने ही रहेगी। भाजपा आईटी सेल के इंचार्ज अमित मालवीय ने भी ट्वीट कर केजरीवाल को घेरा है।अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा कि केजरीवाल ने हाल ही में फतवा जारी कर दिल्ली में पटाखे बैन किए थे। उन्होंने केजरीवाल को कट्टर हिंदू विरोधी बताया है। वहीं भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए कहा है कि वे हिंदू होने का नाटक कर रहे हैं। भारतीय कांग्रेस पार्टी के नेता गौरव वल्लभ ने भी कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी निर्णय भाजपा ही लेती है। उन्होंने इसे वोट की राजनीति के लिए की गई मांग बताया और कहा कि भाजपा ने नोटबंदी कर मां लक्ष्मी का अपमान किया था। तभी से जीडीपी पटरी पर नहीं लौट पाई। इतना ही नहीं गौरव वल्लभ ने तो यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल को मां लक्ष्मी की पूजा कर उनसे माफी मांगनी चाहिए। इस मामले पर अधीर रंजन चौधरी ने तो कहा कि एक काम करिए, उसके साथ केजरीवाल की भी फोटो लगा दीजिए।इससे और समृद्धि आएगी।

 

 

 

 

You may also like

MERA DDDD DDD DD