[gtranslate]
Country district

फुल इलेक्शन मोड में केजरीवाल

आज दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि अब दो सौ यूनिट तक बिजली खपत पर कोई बिल नहीं देना होगा। वहीं, 200-400 यूनिट बिजली खपत पर 50 फीसदी की सब्सिडी देने का भी केजरीवाल द्वारा ऐलान किया गया। इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा,  केजरीवाल ने कहा कि 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए 900 रुपया देना पड़ता था।अब 200 यूनिट के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे। मुख्यमंत्री केजरीवाल द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया , ”बिजली कंपनियों की आर्थिक हालत खराब थी, दिल्ली में ब्लैक आउट के हालात हो गए थे। बिजली कंपनियां कंगाल हो गईं थीं, बिजली के बिल ज्यादा आते थे। जमकर पॉवर कट होते थे, लोग हर साल इंनवर्टर और जनरेटर खरीदते थे ”
मुख्यमंत्री ने कहा, ”दूसरे राज्यों में बिजली के बिल दाम बढ़ रहे हैं, लेकिन आज दिल्ली में दाम कम हो रहे है। बिजली कंपनियों की हालत सुधरी है। बिजली के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर में बहुत सुधार भी हुआ है। दिल्ली में अब पॉवर कट नहीं होते।”  केजरीवाल के इस फैसले से कम बिजली खपत करने वाले गरीब परिवारों को बड़ी राहत मिल सकती है।

You may also like

MERA DDDD DDD DD